मनरेगा का नाम बदले जाने के बीच ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, नई योजना महात्मा गांधी के नाम

‘कर्मश्री’ योजना के जरिए ममता बनर्जी सरकार एक ओर जहां रोजगार देने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी ओर महात्मा गांधी के सम्मान और बंगाल की छवि को लेकर केंद्र सरकार पर खुलकर सवाल उठा रही है।

Update: 2025-12-19 05:04 GMT
Click the Play button to listen to article

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में एक नई रोजगार गारंटी योजना की घोषणा की है। इस योजना का नाम ‘कर्मश्री’ रखा गया है और इसे महात्मा गांधी के नाम पर समर्पित किया जाएगा। इस मौके पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सम्मान नहीं दे सकती तो हम पश्चिम बंगाल में जरूर देंगे।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलकर ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना कर दिया है। इस फैसले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार की आलोचना कर रहा है।

बंगाल को बदनाम करने की कोशिश का आरोप

ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर पश्चिम बंगाल की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वे यह नहीं जानते कि राज्य में कितना बदलाव आ चुका है। उन्होंने बताया कि बंगाल आज देश के प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब में से एक है। यह दक्षिण-पूर्व एशिया, पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर राज्यों का प्रवेश द्वार है। राज्य की सीमाएं झारखंड, बिहार और ओडिशा से जुड़ी हुई हैं।

अफवाहों को बताया झूठा

मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि पश्चिम बंगाल एक शांतिपूर्ण राज्य है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रही नकारात्मक खबरों को झूठा बताया और कहा कि कुछ तथाकथित सोशल मीडिया अकाउंट झूठे वीडियो और गलत जानकारी फैलाते हैं। इनका मकसद सिर्फ बंगाल को बदनाम करना है। ममता बनर्जी ने चुनौती देते हुए कहा कि मैं किसी को भी चुनौती देती हूं, वे बंगाल को नुकसान नहीं पहुंचा सकते।

Tags:    

Similar News