मणिपुर: अमित शाह ने ली सुरक्षा समीक्षा बैठक, CAPF की 50 अतिरिक्त कंपनियां होंगी तैनात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन मणिपुर में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और सैनिकों की तैनाती की समीक्षा की।;
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-11-18 18:14 GMT
Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ( CAPF ) की अतिरिक्त 50 कंपनियों को भेजने का फैसला लिया है. इस हिसाब से प्रदेश में पांच हजार अतिरिक्त जवानों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि गृह मंत्रालय ने ये फैसला जिरीबाम जिले में हिंसा भड़कने और अन्य स्थानों तक फैलने के बाद लिया है. इससे पहले 12 नवंबर को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य में 20 अतिरिक्त CAPF कंपनियां भेजीं थीं, जिनमें सीआरपीएफ की 15 और बीएसएफ की पांच कंपनियां शामिल हैं.
रविवार को केन्द्रीय गृह मंत्री ने ली थी बैठक
शनिवार को जिस तरह से जिरिबाम में हुई हिंसा को लेकर मणिपुर में हिंसक प्रदर्शन हुआ, जिसमें दो मंत्रियों और 3 विधयाकों के घर पर हमला किया गया था. इन हालातों के मद्देनजर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र का प्रचार कार्यक्रम छोड़ कर रविवार को दिल्ली पहुँच कर मणिपुर की कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर अहम बैठक बुलाई गयी.
इसी बैठक के बाद इस सप्ताह तक मणिपुर में अतिरिक्त 50 कंपनियों को भेजने का आदेश दिया गया है. सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि इनमें से 35 यूनिट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से और बाकी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से होंगी.
सोमवार को भी हुई बैठक
सोमवार को भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लगातार दूसरे दिन मणिपुर में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और सैनिकों की तैनाती की समीक्षा की और शीर्ष अधिकारियों को जल्द से जल्द वहां शांति और व्यवस्था बहाल करने पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया.
सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ मणिपुर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने वहां केंद्रीय बलों की तैनाती का भी जायजा लिया और अधिकारियों को जल्द से जल्द वहां शांति और व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया. यह लगातार दूसरा दिन था जब शाह ने मणिपुर की स्थिति की समीक्षा की.
इस बीच, पुलिस ने सोमवार को बताया कि जिरीबाम जिले के बाबूपारा में संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच झड़प के दौरान गोलीबारी में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान के. अथौबा के रूप में हुई है, जो बीस साल का था.
मणिपुर में पिछले एक साल से जातीय संघर्ष से चल रहा है. पूर्वोत्तर राज्य में महिलाओं और बच्चों के शव बरामद होने के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों और हिंसा के कारण स्थिति अस्थिर बनी हुई है.
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)