'पानी सब कुछ बहा ले गया...' धराली हादसे में घायलों ने सुनाई भयावह घटना

उत्तरकाशी के धराली और हरसिल इलाके में हाल ही में हुए बादल फटने की घटना में कई लोग बाल-बाल बचे.;

Update: 2025-08-09 08:18 GMT

उत्तरकाशी के धराली और हरसिल इलाके में हाल ही में हुए बादल फटने की घटना में कई लोग बाल-बाल बचे. इस हादसे में एक स्थानीय पोर्टर गोपाल घायल हो गए. वह इंडियन आर्मी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे थे. द फेडरल देश की टीम अस्पताल पहुंची और उन लोगों से बात की, जिन्हें धराली से रेस्क्यू कर यहां लाया गया है। इनमें से एक गोपाल थे, द फेडरल देश को गोपाल ने बताया कि जब हादसा हुआ, वे हर्षिल इलाके में थे और सेना के साथ मिलकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रहे थे.

द फेडरल देश से बातचीत में गोपाल ने बताया कि हम लोग लोगों को बचा रहे थे. तभी अचानक तेज पानी आया, साथ में बड़े-बड़े पत्थर और पेड़ भी बहते हुए आए. सब कुछ बहा ले गया. हमें खुद को भी मुश्किल से बचाना पड़ा. गोपाल ने बताया कि हादसे के कुछ ही मिनटों में राहत दल मौके पर पहुंच गया और उन्हें बाहर निकाला गया.

2-3 मिनट में पहुंची रेस्क्यू टीम

गोपाल के मुताबिक, हादसे के समय करीब 8-10 लोग और उनके साथ मौजूद थे, लेकिन उनमें से सभी सुरक्षित हैं. हालांकि, कुछ को हल्की चोटें आई हैं. गोपाल के चेहरे, हाथ और पैरों में चोटें आई हैं, लेकिन वे अब खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि पानी इतनी तेजी से आया कि कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला. ना कुछ समझ आया, ना कोई संकेत मिला। सीधे पानी और मलबा कैंप पर आ गया. गोपाल उत्तरकाशी जिले के ही रहने वाले हैं.


Full View

वहीं, अस्पताल में भर्ती घायल अग्निवीर सोनू सिंह, उस समय धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जा रहे थे, जब हादसा हो गया. सोनू सिंह ने द फेडरल देश को बताया कि हम लोग धराली में एक गांव के रेस्क्यू के लिए निकले थे. जैसे ही हम आर्मी कैंप से बाहर आए और एक छोटे नाले के पास पहुंचे, अचानक पानी बहुत तेज आ गया। देखते ही देखते मलबा और पत्थर बहते हुए हमारी तरफ आ गया. उस समय गाड़ी में एक अफसर, एक जूनियर कमीशंड अफसर, 12 अग्निवीर और एक हवलदार थे. हादसे के बाद सोनू को बचा लिया गया, लेकिन बाकी साथियों की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. सोनू को पैर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.

मेडिकल स्टाफ ने बताया कि सोनू सिंह की स्थिति स्थिर है और इलाज चल रहा है. चोटें संभवतः भारी मलबे या दबाव के कारण हुई हैं. अस्पताल के ऑर्थो वार्ड में अन्य घायल भी भर्ती हैं, जिन्हें धराली से रेस्क्यू कर लाया गया है. प्रशासन और सेना मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

Full View


Tags:    

Similar News