मुख्तार गैंग का शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर, मुन्ना बजरंगी का भी करीबी था सिराज

यूपी एसटीएफ ने हिस्ट्रीशीटर सिराज को एनकाउंटर में मार गिराया है।सिराज अहमद कई संगठित अपराध में शामिल रहा है और सुल्तानपुर के अधिवक्ता आज़ाद अहमद की हत्या के बाद से निशाने पर था।सिराज मुख्तार गैंग का शार्प शूटर था।

Update: 2025-12-22 13:40 GMT
हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद ( फाइल फोटो), बरामद बाइक

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुख्तार गैंग के शार्प शूटर रहे सिराज को एनकाउंटर में मार गिराया है।सिराज सुल्तानपुर में हुए अधिवक्ता आज़ाद अहमद हत्याकांड का मुख्य आरोपी था।उसपर एक लाख का ईनाम था।सिराज हत्या समेत 30 से ज़्यादा मुकदमों में वांछित था।पुलिस के अनुसार सिराज सहारनपुर के गंगोह में किसी वारदात को अंजाम देने आया था।

यूपी एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी सिराज अहमद को सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है।सिराज पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी गैंग का करीबी शार्प शूटर माना जाता था।STF को सूचना मिली थी कि सिराज पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पार करके सहारनपुर के गंगोह इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में पहुंचा है।STF की टीम ने इलाके में घेराबंदी की और सिराज को रोकने की कोशिश की। लेकिन सिराज ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में सिराज को गोली लगी और उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अधिवक्ता आज़ाद अहमद की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी-

एनकाउंटर स्थल से पुलिस ने दो पिस्टल (30 बोर और 32 बोर), कारतूस, चार स्मार्टफोन, वाई-फाई डोंगल और बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया है।आधार कार्ड भी मिला है।सिराज कई मामलों में वांछित था।सबसे चर्चित मामला 6 अगस्त 2023 का है जब सिराज ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुल्तानपुर में अधिवक्ता आजाद अहमद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद से ही वह फरार चल रहा था और पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं। सिराज की करोड़ों रुपये की संपत्ति और गाड़ियों को पहले ही प्रशासन कुर्क कर चुका है।सिराज के मारे जाने की खबर मिलते ही पीड़ित अधिवक्ता आजाद अहमद के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवार का कहना है कि लंबे समय से वे दहशत में जी रहे थे और अब न्याय मिला है।

मुन्ना बजरंगी के लिए भी काम करता था सिराज-

सिराज अहमद सुल्तानपुर जिले के लोलेपुर का रहने वाला था।उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी, गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) समेत करीब 30 संगीन मुकदमे दर्ज़ थे।वह मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर था।वह मुन्ना बजरंगी का भी साथी था और मुन्ना बजरंगी के साथ मिलकर काम करता था।अधिवक्ता आज़ाद अहमद हत्याकांड के बाद से ही वह पुलिस के निशाने पर था।हिस्ट्रीशीटर सिराज की तस्वीरें कई नेताओं के साथ भी वायरल हुई थीं।

Tags:    

Similar News