बिहार की राजनीति में तूफान, साजिश और संदेह का दौर, राबड़ी-नीतीश आमने सामने

बिहार विधानसभा में नीतीश और तेजस्वी आमने-सामने आ गए। वहीं राबड़ी देवी ने तेजस्वी की हत्या की साजिश का आरोप लगाया। साथ ही सत्ता दल को नाली का कीड़ा तक कह दिया।;

Update: 2025-07-25 07:18 GMT

बिहार विधानसभा का सत्र तीखी नोकझोंक और तीव्र राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का गवाह बना रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के बीच तीखी ज़ुबानी जंग हुई। जहां विपक्ष ने सरकार के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सत्ता पक्ष पर तेजस्वी यादव की हत्या की साजिश का सनसनीखेज आरोप लगाया। जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर व्यंग्य और कटाक्ष की बौछार कर दी।

'हाय-हाय नहीं, खाय-खाय हो तुम लोग'

नीतीश कुमार ने अपने चिर-परिचित व्यंग्यात्मक अंदाज़ में विपक्ष को जवाब देते हुए कहा हाय-हाय क्या कर रहे हो, तुम लोग तो खाय-खाय हो।मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके। उन्होंने विपक्ष की एकजुटता और उनके पहनावे तक को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि अलग-अलग पार्टियों के नेता अब एक ही तरह के कपड़े पहनकर आ रहे हैं —

आज सबका कपड़वा एक जैसा है अब साफ हो गया कि सबका मकसद एक ही है  सरकार को बदनाम करना। नीतीश ने दावा किया कि उनकी सरकार ने चारों तरफ बेहतरीन काम किया है, लेकिन विपक्ष का काम सिर्फ उल्टा-पुल्टा बयानबाज़ी करना रह गया है।

राबड़ी देवी का बड़ा आरोप

तेजस्वी को मारने की चार बार कोशिश हुई। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सदन के भीतर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे तेजस्वी यादव की अब तक चार बार हत्या की कोशिश की गई है। कभी रास्ते में, कभी ट्रेन में, कभी हेलिकॉप्टर से और अब तो सदन में ही मारने की कोशिश हो रही है।राबड़ी देवी ने सीधे तौर पर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी-जेडीयू के अलावा और कौन करेगा साजिश? हमें सब मालूम है। उन्होंने चेतावनी दी कि तेजस्वी की जान को खतरा है लेकिन जनता का मुंह बंद नहीं किया जा सकता।

सम्राट चौधरी पर राबड़ी देवी का हमला

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा, वह बचपन से ही बोरिंग रोड पर गुंडागर्दी करते थे।  मैंने उन्हें बचपन से देखा है। वह वहां लड़कियों को परेशान करते थे...


तेजस्वी यादव का हमला

राबड़ी देवी के आरोपों के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए S.I.R (Special Intensive Revision) प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े किए। हम S.I.R के खिलाफ नहीं हैं, पर प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है। बिहार में बारिश हो रही है, लोग फॉर्म कैसे भरें? आधार और राशन कार्ड को क्यों नहीं जोड़ा जा रहा?

तेजस्वी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी प्रश्नचिह्न लगाया और कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब देना चाहिए। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को भी निशाने पर लेते हुए कहा बार-बार बांग्लादेशी, नेपाली, म्यांमारियों की बातें करना समाज को बांटने की कोशिश है।”

नीतीश का तीखा तंज

तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने उनकी उम्र और शासन अनुभव पर कटाक्ष किया। जब तुम्हारी उम्र कम थी, तुम्हारे माता-पिता मुख्यमंत्री थे... क्या हालात थे बिहार के? हमने तुम्हें मौका दिया, लेकिन तुम अच्छा काम नहीं कर पाए। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने जो महिलाओं, मुसलमानों और कानून व्यवस्था के लिए किया है, वैसा आरजेडी सरकार कभी नहीं कर पाई।हमारे पहले महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं, पटना में शाम को लोग बाहर नहीं निकलते थे। हमने सब सुधारा।

बिहार विधानसभा में इस सत्र ने स्पष्ट कर दिया है कि 2025 विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल पूरी तरह ध्रुवीकृत और आरोप-प्रत्यारोप से भरपूर हो चुका है। एक ओर जहां विपक्ष सत्ता पक्ष पर लोकतंत्र की हत्या और साजिश के आरोप लगा रहा है, वहीं नीतीश कुमार अपनी सरकार के कार्यों को गिनाकर विपक्ष को बदनाम करने की राजनीति कह रहे हैं।

Similar News