पंकज चौधरी का यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद बनना तय, सीएम योगी की मौजूदगी में भरा पर्चा

पंकज चौधरी अभी केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं। भाजपा के बड़े कुर्मी चेहरे के तौर पर उनकी पहचान है।

Update: 2025-12-13 09:51 GMT
यूपी बीजेपी अध्यक्ष के लिए इकलौता नामांकन पंकज चौधरी ने किया (वीडियो ग्रैब)

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी का यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनना तय लग रहा है। इस पद के लिए उन्होंने शनिवार १३ दिसंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर लिया है। सबसे अहम बात यह है कि उनके नॉमिनेशन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद थे।

इसके साथ ही इस दौरान बीजेपी के सीनियर नेता पीयूष गोयल और विनोद तावड़े भी मौजूद रहे। केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि बहुत महत्वपूर्ण दिन है. उत्तर प्रदेश बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष चुनने के लिए पूरे प्रदेश से हमारे सभी विधायक आए हैं लोकसभा के सभी सदस्य भी आए हैं, उसी के तहत मैं भी आया हूं. इसके लिए बैठक होगी और पार्टी जो निर्णय लेगी उस पर काम होगा।

वे अभी केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं। भाजपा के बड़े कुर्मी चेहरे के तौर पर उनकी पहचान है। वे महराजगंज लोकसभा सीट से सात बार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं। पंकज चौधरी ने वर्ष 1989 में गोरखपुर नगर निगम के पार्षद का चुनाव लड़ा था। इसके साथ उनकी राजनीति में एंट्री हुई थी।

Tags:    

Similar News