AAP पर वीडियो से छेड़छाड़ का आरोप, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दर्ज कराई FIR

Punjab politics: बाजवा ने राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का नाम लिया, जिन्होंने उनके अनुसार एडिटेड वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया.;

Update: 2025-07-11 12:53 GMT
Pratap Singh Bajwa

AAP Congress controversy: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके नेताओं ने एक वीडियो को एडिट कर इस तरह पेश किया, जिससे लगे कि वह गिरफ्तार अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का सपोर्ट कर रहे हैं. इस संबंध में 7 जुलाई को दी गई शिकायत के आधार पर चंडीगढ़ में FIR दर्ज की गई. बाजवा ने साफ किया कि उन्होंने अपने मूल वीडियो में मजीठिया का समर्थन नहीं किया, बल्कि उन्होंने पंजाब विधानसभा सदस्य और मजीठिया की पत्नी गनीव कौर मजीठिया के साथ पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के बर्ताव की आलोचना की थी.

हाल ही में बिक्रम मजीठिया के खिलाफ पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने FIR दर्ज की है. उनकी पत्नी गनीव कौर पंजाब विधानसभा की सदस्य हैं. प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कानून की खुली अवहेलना करते हुए विजिलेंस अधिकारियों ने उनके घर में जबरन प्रवेश किया और यहां तक कि उनके बेडरूम में भी चले गए. एक महिला के साथ ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य और गैरकानूनी है.

AAP पर आरोप

बाजवा ने कहा कि उन्होंने 25 जून को दोपहर 3:13 बजे अपने X अकाउंट पर 3 मिनट 48 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने गनीव कौर के साथ हुए बर्ताव की निंदा की थी. उन्होंने इस वीडियो में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा के साथ हुई कथित बदसलूकी का भी ज़िक्र किया. हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि AAP के सोशल मीडिया अकाउंट्स ने उस वीडियो को एडिट करके गनीव कौर के ज़िक्र और उनके महिला विधायक होने की बात को हटा दिया. प्रताप बाजवा ने अपनी शिकायत में कहा कि AAP नेताओं ने इस एडिटेड वीडियो को X और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया, ताकि यह संदेश जाए कि मैं मजीठिया का समर्थन कर रहा हूं.

AAP नेताओं पर सीधा आरोप

बाजवा ने राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का नाम लिया, जिन्होंने उनके अनुसार एडिटेड वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया. साथ ही उन्होंने AAP पंजाब के अध्यक्ष और मंत्री अमन अरोड़ा को भी ज़िम्मेदार ठहराया, जिन्होंने AAP पंजाब के आधिकारिक फेसबुक पेज से यह वीडियो पोस्ट करवाया. बाजवा ने कहा कि इस वीडियो को जानबूझकर एडिट करके मेरी और कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने के लिए फैलाया गया. मुझे झूठा और अपराधियों का समर्थक साबित करने की कोशिश की गई.

FIR दर्ज, जांच शुरू

चंडीगढ़ पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिसमें फर्ज़ीवाड़ा, मानहानि और आपराधिक साज़िश जैसी धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है. प्रताप बाजवा ने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. लेकिन किसी की छवि खराब करने और जनता को गुमराह करने के लिए वीडियो एडिट करना संविधान का उल्लंघन है. मैं मांग करता हूं कि दोषियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई हो.

AAP का पलटवार

इस पूरे विवाद पर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रतिक्रिया दी कि उन्हें किसी FIR से डर नहीं है. चीमा ने पंजाब विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि इस FIR से साफ हो गया है कि बाजवा की BJP से नज़दीकी है. उन्होंने केंद्र शासित चंडीगढ़ में झूठी FIR दर्ज करवाई है.

मजीठिया पर आरोप

बिक्रम मजीठिया के खिलाफ अवैध ड्रग कारोबार से जुड़े होने और आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप हैं. पंजाब पुलिस और AAP का दावा है कि उनकी संपत्ति नशीली दवाओं के व्यापार से जुड़ी है. मजीठिया ने इन आरोपों को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है.

Tags:    

Similar News