मॉब लिंचिंग के शिकार दलित युवक के घर पहुंचे राहुल गांधी, कहा-'अपराधियों पर एक्शन हो'

राहुल गांधी के फतेहपुर दौरे से पहले राजनीति तेज़ हो गई और क्षेत्र में पोस्टर लगे मिले। राहुल गांधी ने परिजनों से मिलकर मदद का भरोसा दिया वहीं यूपी सरकार ने हरिओम वाल्मीकि के भाई के बाद बहन को भी नौकरी देने के लिए चिट्ठी भेज दी।

By :  Shilpi Sen
Update: 2025-10-17 06:28 GMT
राहुल गांधी से मिलकर रो पड़े हरिओम वाल्मीकि के परिजन- फोटो : X/राहुल गाँधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले।राहुल गांधी ने परिजनों को पूरी मदद का भरोसा दिया।दलित हरिओम वाल्मीकि 2 अक्टूबर को रायबरेली में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए थे।राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांगेस अध्यक्ष अजय राय भी थे।इससे पहले इलाके में लगे पोस्टरों से विवाद हो गया।कांग्रेस ने आरोप लगाया कि परिवार को राहुल गांधी से मिलने से रोका जा रहा है।

राहुल के दौरे से पहले पोस्टर से तेज़ हुई राजनीति

रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या के बाद शुक्रवार को राहुल गांधी उनके परिवार से मिले।राहुल गांधी कानपुर एयरपोर्ट पर पहुँचे और वहाँ से फतेहपुर जाकर परिवार से मिले।यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय राहुल गांधी के साथ रहे।इससे पहले उस समय विवाद हो गया जब सुबह जगह-जगह राहुल गांधी की यात्रा का विरोध करते हुए पोस्टर लगे पाए गए।

पोस्टर वाल्मीकि परिवार को तरफ़ से लगे थे और उनमें लिखा था कि परिवार सरकार की कार्रवाई से पूरी तरह से संतुष्ट हैं।साथ ही कांगेस को इस मुद्दे पर राजनीति ना करने के लिए भी कहा गया था।इधर यह बात भी बाहर आई कि परिवार के सदस्यों ने राहुल गांधी से मिलने से मना कर दिया है।

अपराधियों पर एक्शन हो- राहुल गांधी

कांग्रेस ने इन पोस्टरों के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह राहुल गांधी को पहुँचने से रोकने के लिए यह बीजेपी की चाल है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि परिवार को प्रशासन राहुल गांधी से न मिलने के लिए धमका रहा है।राहुल गांधी क़रीब 25 मिनट तक परिवार के लोगों के बीच रहे।

राहुल गांधी ने कहा ‘मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूँ इनको न्याय दीजिये अपराधियों पर कार्रवाई कीजिए।’ राहुल गांधी को देखकर हरिओम वाल्मीकि के पिता और बहन रो पड़े।दरअसल राहुल गांधी के आने से पहले ही मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई।क्षेत्र में पोस्टर लगे मिले तो वहीं हरिओम वाल्मीकि के भाई शिवम की तरफ़ से एक वीडियो जारी किया गया जिसमें कहा गया था कि राहुल गांधी राजनीति करने न आएं।

कांग्रेस का आरोप है कि परिवार को धमकाकर इस तरह ले वीडियो बनवाये गए।’ राहुल गांधी ने कहा परिवार मुझसे मुक्त यह ज़रूरी नहीं लेकिन अपराधियों पर कार्रवाई हो यह ज़रूरी है।’ इस बीच यूपी सरकार में हरिओम वाल्मीकि के भाई के बाद बहन को भी नर्सिंग स्टाफ में नौकरी देने के लिए चिट्ठी भेज दी।

हरिओम वाल्मीकि की हुई थी नृशंस हत्या

2 अक्टूबर की रात को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में दलित हरिओम वाल्मीकि को चोरी के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। आरोप है कि कुछ लोगों ने उन्हें चोरी करते पकड़ा और गुस्साई भीड़ ने उन्हें बेरहमी से हमला किया जिससे उनकी मौत हो गई।इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें हरिओम वाल्मीकि राहुल गांधी का नाम लेकर मदद की गुहार लगाते दिख रहे थे।

इसके बाद इस घटना पर कांग्रेस और सपा ने योगी सरकार को घेरा था।राहुल गांधी ने इसे यूपी में दलितों के उत्पीड़न से जोड़ते हुए परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही थी।इधर पुलिस में घटना के 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य 8 की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News