राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल बना खंडहर, कम से कम 6 छात्रों की मौत
राजस्थान के झालावाड़ जिले स्थित पीपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ। 60 छात्रों में से कई मलबे में दबे। राहत और बचाव कार्य जारी है।;
राजस्थान के झालावाड़ ज़िले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक सरकारी स्कूल की छत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त कक्षा में मौजूद दर्जनों बच्चे मलबे के नीचे दब गए। यह घटना झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कम से कम 6 छात्रों की मौत हुई है। वहीं राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं।
कक्षा में थे 60 से अधिक छात्र
जानकारी के अनुसार, घटना के समय कक्षा में करीब 60 बच्चे मौजूद थे, जिनमें से 25 बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। बच्चे चीखते-चिल्लाते नजर आए और अभिभावकों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्कूल बना खंडहर, मलबा देख सहमे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल की छत गिरने के बाद पूरा परिसर मलबे में तब्दील हो गया। मलबे की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह स्कूल पहले से ही जर्जर हालत में था। हादसे के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में गहरा आक्रोश और ग़म देखा गया।
अशोक गहलोत ने जताई चिंता
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों और शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि कम से कम जनहानि हो और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।
प्रशासन मौके पर, राहत-बचाव कार्य जारी
सूचना मिलते ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। मलबा हटाने और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है। हालांकि, इस पूरे हादसे ने सरकारी स्कूलों की बुनियादी ढांचे की लचर हालत को एक बार फिर उजागर कर दिया है।