लोगों के घर का सपना अब हो सकेगा पूरा, जल्द तैयार होगी देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप
IITGNL की तरफ से बिल्डर भूखंडों की स्कीम लांच करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब IITGNL की बोर्ड में रेट पर मुहर लग गई है.;
Smart Township: दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के अंतर्गत देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप में से एक इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में रहने का सपना अब जल्द पूरा हो सकेगा. आईआईटीजीएनएल (IITGNL) की ग्रुप हाउसिंग भूखंड योजना अब जल्द लांच हो सकेगी. IITGNL की बोर्ड बैठक में साल 2024-25 की भू आवंटन की दरें तय हो हो चुकी हैं और अब स्कीम लांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
दरअसल, IITGNL की तरफ से बिल्डर भूखंडों की स्कीम लांच करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लेकिन ई-ऑक्शन के लिए रिजर्व प्राइस तय न होने के कारण रुकी हुई थी. IITGNL की बोर्ड में रेट पर मुहर लग गई. इस टाउनशिप में 44,400 रुपये प्रति वर्ग मीटर रिजर्व प्राइज तय किया गया है. इसके साथ ही अब यह स्कीम भी जल्द लांच होने जा रही है. देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप होने के चलते यहां पर पहले से ही NCR और देश के कई बड़े बिल्डर यहां पर ग्रुप हाउसिंग में निवेश करने की इच्छा जता चुके हैं. ऐसे में IITGNL में ग्रुप हाउसिंग के ऑक्शन की स्कीम में बड़ी संख्या के बिल्डरों के भाग लेने की संभावना है.
IITGNL की निदेशक प्रेरणा सिंह ने बताया कि 4 ग्रुप हाउसिंग भूखंडों में से एक भूखंड 34500 वर्ग मीटर, दूसरा भूखंड 54400 वर्ग मीटर और तीसरा भूखंड 70000 वर्ग मीटर और चौथा भूखंड 94000 वर्ग मीटर एरिया का है. रिजर्व प्राइज के आधार पर इन चारों भूखंडों की कुल कीमत लगभग 1123 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है. यानी अगर ये चारों भूखंड रिजर्व प्राइज पर भी बिकते हैं तो IITGNL को 1123 करोड रुपए प्राप्त होंगे. साथ ही लोगों के IITGNL की स्मार्ट टाउनशिप में रहने का सपना भी पूरा हो सकेगा.
इन भूखंडों का आवंटन ऑनलाइन ऑक्शन के जरिए होगा, जो आवेदक सबसे अधिक बोली लगाएगा, उसे ही ये भूखंड आवंटित किए जाएंगे. स्कीम में रजिस्ट्रेशन, आवेदन, फीस डिपॉजिट और ई-ऑक्शन की सुविधा ऑनलाइन ही होगी. इसके साथ ही IITGNL बोर्ड ने 2024-25 के लिए उद्योगों, वाणिज्यिक संपत्तियों की दरें भी तय कर दी हैं. औद्योगिक भूखंडों की दर 23900 रुपये प्रति वर्ग मीटर और वाणिज्यिक भूखंडों की दर 75400 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगी. इस बोर्ड बैठक में IITGNL के प्रबंध निदेशक एनजी रवि कुमार, निदेशक प्रेरणा सिंह, श्रीलक्ष्मी वी एस, NICDC के प्रबंध निदेशक रजत कुमार सैनी, कंपनी सेक्रेटरी पतंजलि दीक्षित समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.
बता दें कि इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को डीएमआईसी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संयुक्त उपक्रम इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) के द्वारा करीब 750 एकड़ में विकसित किया जा रहा है. इस टाउनशिप में एक दर्जन बड़ी कंपनियां अपना प्लांट लगा रही हैं. हायर इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉर्मी मोबाइल, सत्कृति इंफोटेनमेंट, चेनफेंग (एलईडी कंपनी) और जे वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कंपनियां भी इसी टाउनशिप में चल रही हैं.
ग्रेनो में निवेश को इच्छुक कोरिया एसोसिएशन
दक्षिण कोरिया के एक 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का दौरा किया. कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के इस प्रतिनिधिमंडल के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और IITGNL के प्रबंध निदेशक एनजी रवि कुमार और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बैठक की. दोनों अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भारत में हाउसिंग सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है. जबकि दक्षिण कोरिया में आबादी का अनुपात घटने की वजह से हाउसिंग सेक्टर की मांग भी घट रही है. इसलिए दक्षिण कोरिया के रियल एस्टेट कारोबारी भारत में रियल एस्टेट कारोबारियों के साथ साझीदार बनना चाह रहे हैं. सीईओ एनजी रवि कुमार ने कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन और क्रेडाई के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कराने की बात कही है. कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जुंग वॉन जु ने कहा कि वे भारत में न सिर्फ रियल एस्टेट में साझीदार बनना चाह रहे हैं, बल्कि दोनों देशों की सांस्कृतिक विरासत को भी नये आयाम देकर ऊंचाइयों पर लेकर जाना चाह रहे हैं.