आज से दिल्ली में महंगा हो गया मेट्रो का सफर, 1 से 4 रुपये तक बढ़ गया किराया

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन यानी DMRC ने मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी को बेहद मामूली बताया है;

Update: 2025-08-25 02:23 GMT
डीएमआरसी ने इस किराया बढ़ोतरी को मामूली बताया है

दिल्ली में मेट्रो से सफर करना आज यानी सोमवार 25 अगस्त से महंगा हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन यानी DMRC ने मेट्रो का किराया बढ़ा दिया है। किराये में एक रुपये से लेकर चार रुपये तक का इजाफ़ा किया गया है।

किराये में बढ़ोतरी यात्रा की दूरी के हिसाब से की गई है। लेकिन एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम किराया ₹5 तक किया गया है। हालांकि DMRC इस किराया बढ़ोतरी को बेहद मामूली बता रहा है। 25 अगस्त 2025 से लागू होने वाले नए किराया स्लैब इस प्रकार हैं:





 


Tags:    

Similar News