मेसी के कार्यक्रम में बदइन्तजामी के बाद पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री ने दिया इस्तीफा

खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने मेसी के इवेंट के दौरान हुई गड़बड़ी की ज़िम्मेदारी लेते हुए बंगाल के CM को पत्र लिखा; DGP, बिधाननगर कमिश्नर, प्रिंसिपल सेक्रेटरी से चूक के बारे में जवाब मांगा गया।

Update: 2025-12-16 15:51 GMT
Click the Play button to listen to article

Mess In Kolkata On Messi Visit : कोलकाता में फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई भारी अव्यवस्था और सुरक्षा चूक के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। इस पूरे विवाद के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (16 दिसंबर) को खेल मंत्री आरूप बिस्वास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।


खेल मंत्रालय से हटे आरूप बिस्वास

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता के मुताबिक, आरूप बिस्वास ने खुद मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खेल मंत्री पद से मुक्त करने की मांग की थी, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। हालांकि, वह कैबिनेट मंत्री बने रहेंगे और उनके पास बिजली विभाग की जिम्मेदारी रहेगी।

TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने फिलहाल खेल और युवा कल्याण विभाग अपने पास रखने का फैसला किया है।

वरिष्ठ अफसरों को शो-कॉज नोटिस

इससे पहले मुख्यमंत्री के निर्देश पर गठित उच्चस्तरीय जांच समिति ने बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी थी। सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति असीम कुमार रे की अध्यक्षता वाली समिति ने

डीजीपी राजीव कुमार, बिधाननगर पुलिस कमिश्नर मुकेश कुमार, खेल विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिन्हा को शो-कॉज नोटिस जारी किया है। इन सभी अधिकारियों से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है कि कार्यक्रम के दौरान हालात क्यों बिगड़े और उन्हें नियंत्रित क्यों नहीं किया जा सका।

सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत रिपोर्ट तलब

जांच समिति ने स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम वाले दिन पुलिस की भूमिका, और सर्विलांस सिस्टम की प्रभावशीलता पर विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है।

इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अनिश सरकार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है।

युवा भारती स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के CEO देबकुमार नंदन (सेवानिवृत्त WBCS अधिकारी) को पद से हटा दिया गया है

SIT करेगी पूरे मामले की जांच

जांच समिति की सिफारिशों के आधार पर राज्य सरकार ने चार सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। SIT में शामिल हैं

IPS पियूष पांडे

जावेद शमीम

सुप्रतिम सरकार

मुरलीधर शर्मा

यह टीम पूरे घटनाक्रम की आपराधिक और प्रशासनिक जांच करेगी।

23 मिनट में लौट गए थे मेसी

शनिवार को युवा भारती स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लियोनेल मेसी को सुरक्षा कारणों से महज 23 मिनट में ही कार्यक्रम छोड़ना पड़ा। आरोप लगे कि मैदान पर मौजूद राजनीतिक नेताओं और मंत्रियों की भीड़ के कारण दर्शकों को मेसी ठीक से दिखाई नहीं दिए।

टिकटधारकों का गुस्सा, स्टेडियम में तोड़फोड़

कई दर्शकों, खासकर महंगे टिकट खरीदने वालों, ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्टेडियम में तोड़फोड़ कर दी। इस घटना को 2026 विधानसभा चुनावों से पहले TMC के लिए बड़ी छवि-हानि के तौर पर देखा जा रहा है।

आरूप बिस्वास पर फूटा जनाक्रोश

TMC सूत्रों के मुताबिक, जनता का गुस्सा मुख्य रूप से आरूप बिस्वास पर केंद्रित था। वह कार्यक्रम के दौरान बार-बार मेसी के साथ नजर आए और अधिकारियों, सचिवों व हस्तियों के साथ तस्वीरें खिंचवाने में सक्रिय दिखे।
शनिवार दोपहर से ही सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना शुरू हो गई थी। यह नाराजगी तब और बढ़ी, जब हैदराबाद और मुंबई में मेसी के कार्यक्रमों के वीडियो सामने आए और उनकी तुलना कोलकाता आयोजन से की जाने लगी।

पार्टी में भी माना गया नुकसान

पार्टी नेताओं ने स्वीकार किया कि युवा भारती स्टेडियम की घटना से राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी उठानी पड़ी। हालांकि यह कार्यक्रम न तो राज्य सरकार ने आयोजित किया था और न ही TMC ने, लेकिन खेल मंत्री की भूमिका को लेकर बनी धारणा ने पार्टी के भीतर भी असहजता पैदा कर दी।
इसी वजह से कई नेताओं ने सलाह दी कि जांच के दौरान आरूप बिस्वास का खेल मंत्रालय से हटना जरूरी है, ताकि जनता के गुस्से को शांत किया जा सके और मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।


Tags:    

Similar News