बिहार में महागठबंधन में होगा मुस्लिम डिप्टी सीएम? तेजस्वी यादव ने दिए ये संकेत
तेजस्वी यादव ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे महागठबंधन में डिप्टी सीएम के मुस्लिम चेहरे की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं। देखते हैं, इंतजार करते हैं। यह किसी भी समुदाय से हो सकता है।
बिहार में महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को सीएम का चेहरा और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का चेहरा करने के बाद से एनडीए महागठबंधन पर हमलावर है। उसके नेता सवाल उठा रहे हैं कि 17 फीसदी आबादी वाले मुस्लिम चेहरे को जगह क्यों नहीं दी गई है। जबकि सहनी जिस समुदाय का नेतृत्व और राजनीति करते हैं, उसकी आबादी करीब 3-4 फीसदी ही है। इस बीच एक मीडिया इंटरव्यू में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इशारा दिया है कि मुस्लिम भी महागठबंधन में डिप्टी सीएम होगा।
तेजस्वी ने कहा कि अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ तौर पर कहा था कि गठबंधन में और भी उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। डिप्टी सीएम के मुस्लिम चेहरे की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं। देखते हैं, इंतज़ार करते हैं। यह किसी भी समुदाय से हो सकता है। उन्होने कहा कि भाजपा को अति पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधि को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से दिक्कत है। उनका आईटी सेल हमें इस बात के लिए ट्रोल कर रहा है कि हमने उस समुदाय के प्रतिनिधि का नाम नहीं लिया जिसे वे घुसपैठिया कहते।
वहीं महागठबंधन में कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि ये कोई मुद्दा नहीं है। बिहार में 243 सीटें हैं। अगर हम 4-5 सीटों पर दोस्ताना मुकाबला करते हैं, और एक ही सीट पर अलग-अलग गठबंधन के उम्मीदवार खड़े होते हैं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इंडिया ब्लॉक ने जम्मू-कश्मीर और झारखंड में दोस्ताना मुकाबला किया था और हम दोनों चुनाव जीते थे। यह कोई मुद्दा ही नहीं है। टिकट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में हुई खींचतान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम एक चुनाव-पूर्व गठबंधन का हिस्सा हैं। यह सच है कि सभी दल ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि, कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जिसमें जीतने की संभावना, संरचना शामिल है। गठबंधन इसी तरह काम करते हैं। यह एक पुराना और सफल गठबंधन है।
महागठबंधन में सीएम फेस की घोषणा में हुई देरी के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि कौन कहता है कि देरी हुई? हर चीज का एक समय और एक जगह होती है। दरअसल, हम एनडीए से आगे हैं। उन्होंने अभी तक किसी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। उनका सीएम फेस कौन होगा? दरअसल, अमित शाह ने कहा था कि नतीजे आने के बाद विधायक मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करेंगे। हम स्पष्ट हैं और गठबंधन में कोई भ्रम नहीं है। बिहार के लोगों को भी कोई कन्फ्यूजन नहीं है।