AI चैटबॉट बनेगा आपका मैचमेकर, ढूंढेगा परफेक्ट पार्टनर

सिच ऐप में AI चैटबॉट 50 सवालों के जवाबों से आपके लिए सही पार्टनर खोजेगा. शुरुआत में आप चैटबॉट से बात करेंगे, फिर सीधे पार्टनर से जुड़ेंगे.;

Update: 2025-08-12 04:04 GMT

डेटिंग की दुनिया में अब एक नया और हाई-टेक बदलाव आ गया है. पारंपरिक डेटिंग ऐप्स पर घंटों लेफ्ट और राइट स्वाइप करने के बाद भी अगर आपको अपनी पसंद का पार्टनर नहीं मिल पा रहा है, तो अब चिंता छोड़ दें. क्योंकि AI तकनीक अब आपके लिए मैचमेकर बन गई है और आपकी पसंद के आधार पर पार्टनर खोजकर देगी.

कैसे करता है AI चैटबॉट मैचमेकिंग?

सिच (Sitch) नामक एक नए ऐप ने पारंपरिक डेटिंग ऐप्स से हटकर AI चैटबॉट को मैचमेकिंग की जिम्मेदारी दी है. इस ऐप में यूजर्स को खुद से प्रोफाइल देखने और स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि AI चैटबॉट आपके लिए यह काम करता है.

यह चैटबॉट आपके दोस्त की तरह काम करता है, जिसे आप अपनी पसंद और ज़रूरत के बारे में बता सकते हैं. इसके लिए ऐप पर आपको करीब 50 सवालों के जवाब देने होते हैं — जैसे आपको पार्टनर में क्या चाहिए, आपकी पसंद-नापसंद, एक परफेक्ट डेट कैसी होनी चाहिए, ‘नॉन-नेगोशिएबल्स’ और ‘रेड फ्लैग्स’ क्या हैं आदि. आप इन सवालों का जवाब टेक्स्ट या वॉयस, दोनों तरीकों से दे सकते हैं.

पहले चैटबॉट, फिर पार्टनर से बातचीत

सिच ऐप में शुरुआत में आप सीधे किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि AI चैटबॉट से ही बात करते हैं. चैटबॉट आपके प्रोफाइल और पसंद के आधार पर सही पार्टनर ढूंढकर आपको उनके बारे में बताता है. आप इस चैटबॉट से उनके बारे में सवाल पूछ सकते हैं — जैसे उनकी पसंद, वैल्यूज, डेटिंग गोल्स आदि.

अगर आपको सामने वाला व्यक्ति पसंद आता है और आगे बढ़ना चाहते हैं, तो चैटबॉट आपको और उस व्यक्ति को एक ग्रुप चैट में जोड़ देता है. इसके बाद आप दोनों सीधे बातचीत कर सकते हैं और चाहें तो डेट पर मिलने का फैसला ले सकते हैं.

फिलहाल कहां उपलब्ध है यह सर्विस?

यह AI चैटबॉट फिलहाल न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिल्स में एक्टिव है. कंपनी का प्लान है कि 2025 के अंत तक इसे शिकागो और ऑस्टिन में भी लॉन्च किया जाए, और भविष्य में इसे दुनिया भर में उपलब्ध कराया जाए.

सब्सक्रिप्शन जरूरी

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा. यानी जेब ढीली करनी पड़ेगी, लेकिन अगर इससे आपका सही लाइफ पार्टनर मिल जाए तो शायद ये डील बुरी न लगे.

Tags:    

Similar News