Apple का बड़ा बदलाव: iPhone-iPad यूजर्स को मिली ट्रांसलेशन ऐप चुनने की आजादी
Default translation app iPhone: यह बदलाव Apple की ओर से यूज़र्स को ज़्यादा कंट्रोल देने की दिशा में एक अहम कदम है, जो न सिर्फ यूज़र्स की सुविधा बढ़ाता है, बल्कि टेक इंडस्ट्री में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को भी दिखाता है.;
Google Translate iPhone: Apple ने iPhone और iPad यूज़र्स के लिए एक बड़ी सुविधा एड की है. इसके तहत अब वे अपने डिवाइस पर किसी थर्ड-पार्टी ट्रांसलेशन ऐप, जैसे Google Translate को डिफ़ॉल्ट ट्रांसलेशन ऐप के रूप में सेट कर सकते हैं. यह बदलाव 31 मार्च को जारी iOS 18.4 और iPadOS 18.4 अपडेट के साथ लागू हुआ है.
अब तक Apple का खुद का Translate ऐप ही iPhones और iPads पर टेक्स्ट या स्पीच ट्रांसलेशन के लिए एकमात्र विकल्प था. Siri या सिस्टम फीचर्स जैसे टेक्स्ट सेलेक्शन पॉपअप्स के ज़रिए किया गया कोई भी ट्रांसलेशन अनुरोध सीधे Apple Translate ऐप में ही होता था. लेकिन नए अपडेट के बाद यूज़र्स Google Translate या किसी अन्य संगत ऐप को भी अपनी पसंद के डिफ़ॉल्ट ट्रांसलेटर के रूप में सेट कर सकते हैं.
कैसे सेट करें Google Translate
1. Settings ऐप खोलें
2. जाएं: Apps > Default Apps > Translation
3. वहां से Google Translate को चुनें
इसके बाद Siri के ज़रिए दिए गए ट्रांसलेशन कमांड्स, टेक्स्ट सेलेक्शन पॉपअप्स और अन्य इनबिल्ट फीचर्स में भी Google Translate का उपयोग होगा. यह अपडेट Apple के उन प्रयासों का हिस्सा है, जिसमें वह यूज़र्स को डिफ़ॉल्ट ऐप चुनने की ज़्यादा आज़ादी दे रहा है. इससे पहले iOS 18.4 में ही नेविगेशन और मीडिया प्लेबैक के लिए डिफ़ॉल्ट ऐप्स चुनने का विकल्प जोड़ा गया था. इससे पहले भी ईमेल और वेब ब्राउज़र जैसे फंक्शनों के लिए यूज़र्स को ऐप बदलने की सुविधा दी जा चुकी है.
बदली रणनीति
यह कदम यूरोपीय यूनियन के डिजिटल मार्केट्स एक्ट (DMA) के दबाव में उठाया गया है, जो कंपनियों को अपने सिस्टम थर्ड-पार्टी डेवलपर्स के लिए खोलने और यूज़र्स को डिफ़ॉल्ट ऐप बदलने की सुविधा देने को बाध्य करता है. हालांकि, DMA का फोकस यूरोप पर है. लेकिन Apple ने यह सुविधा वैश्विक रूप से लागू की है, ना कि केवल किसी एक क्षेत्र में.
Apple अब उन कानूनी आवश्यकताओं का पालन करते हुए अपनी नीति में बड़ा बदलाव कर रहा है, जिसमें पहले थर्ड-पार्टी ऐप्स को सिस्टम डिफ़ॉल्ट्स की जगह लेने की अनुमति नहीं थी. iOS 18.4 या इससे नए वर्जन पर चल रहे iPhone और iPad यूज़र्स अब अपनी पसंद का ट्रांसलेशन ऐप आसानी से सेट कर सकते हैं.