iPhone 17 सीरीज़ का इंतज़ार खत्म, जानें कीमत और फीचर्स

Apple सितंबर 2025 में iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च करेगा, जिसमें चार मॉडल होंगे. कीमत ₹89,900 से शुरू, नए कलर, 24MP फ्रंट कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ.;

Update: 2025-08-15 12:05 GMT

ऐप्पल iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है और नए iPhones को लेकर लोगों में उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. इस बार कंपनी चार नए मॉडल पेश करने वाली है — Apple iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। लीक और अफवाहों के जरिए इन फोनों के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.

कीमत, कलर ऑप्शन और लॉन्च डेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple iPhone 17 भारतीय मार्केट में लगभग 89,900 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. वहीं, iPhone 17 Air की कीमत लगभग 99,900 हो सकती है. iPhone 17 Pro का दाम 1,45,990 और iPhone 17 Pro Max का दाम 1,64,990 रहने की उम्मीद है.

माना जा रहा है कि यह सीरीज़ 8 से 10 सितंबर 2025 के बीच ग्लोबल और भारतीय मार्केट में लॉन्च होगी.

iPhone 17 — पर्पल, ग्रीन और लाइट ब्लू रंग में

iPhone 17 Air — पर्पल, ग्रीन, लाइट ब्लू और नया लाइट गोल्ड रंग

Pro वेरिएंट्स — व्हाइट, ग्रे, ब्लू, ब्लैक और नया पपाया ऑरेंज रंग

कैमरा अपग्रेड

चारों मॉडल में इस बार 24MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो पिछले iPhone 16 सीरीज़ के 12MP कैमरे से बड़ा अपग्रेड होगा.

iPhone 17 Air — पीछे एक 48MP प्राइमरी कैमरा

iPhone 17 — 48MP प्राइमरी कैमरा + 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा

iPhone 17 Pro / Pro Max — ट्रिपल कैमरा सेटअप (48MP प्राइमरी + 48MP अल्ट्रा वाइड + 48MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस)

स्पेसिफिकेशन्स

सभी मॉडल में ProMotion OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट

iPhone 17 और iPhone 17 Air — Apple A19 प्रोसेसर

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max — Apple A19 Pro प्रोसेसर और 12GB RAM

सभी मॉडल — iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित

Tags:    

Similar News