BSNL के नए प्लान्स, लंबी वैलिडिटी के साथ हाई-स्पीड डेटा
BSNL ने 897 रुपये का 180 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लॉन्च किया है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और 90GB डेटा मिलेगा. साथ ही 599 और 249 के प्लान भी हैं.;
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) लगातार अपने ग्राहकों के लिए नए और किफायती प्लान्स लॉन्च कर रहा है. कंपनी जल्द ही अपनी 5G सर्विस लाने की तैयारी में है और इसी वजह से ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बेहतरीन ऑफर पेश कर रही है. हाल ही में BSNL ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर 180 दिनों की वैलिडिटी वाला नया प्लान लॉन्च करने की जानकारी साझा की है। आइए इसके डिटेल्स जानें.
BSNL का 897 रुपये वाला नया प्लान
BSNL के अनुसार यह प्लान उन लोगों के लिए है जो लंबे समय तक रिचार्ज की झंझट से बचना चाहते हैं. इस प्लान की मुख्य विशेषताएं वैलिडिटी – 180 दिन (यानी पूरे 6 महीने), अनलिमिटेड कॉल्स – किसी भी नेटवर्क पर बिना रुकावट. SMS – रोजाना 100 SMS पूरे 180 दिनों तक डेटा – कुल 90GB डेटा, नो डेली लिमिट (आप चाहें तो सारा डेटा एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. ये प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो लंबे समय तक बिना बार-बार रिचार्ज कराए कनेक्टेड रहना चाहते हैं.
BSNL का 599 रुपये वाला ऑल-राउंडर प्लान
BSNL का यह प्लान भी काफी पॉपुलर है. इसमें आपको मिलता है. वैलिडिटी – 84 दिन. डेटा – प्रतिदिन 3GB (कुल 252GB). अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन. BSNL ने इसे ऑल-राउंडर प्लान नाम दिया है. यह प्लान सिर्फ BSNL की वेबसाइट और ऐप पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध है. BSNL का 249 रुपये वाला बजट प्लान. अगर आप सस्ते और किफायती प्लान की तलाश में हैं तो BSNL का यह प्लान आपके लिए है. वैलिडिटी 45 दिन, डेटा प्रतिदिन 2GB (कुल 90GB), अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन, फ्री OTT एक्सेस – BSNL BiTV ऐप जिसमें 400 लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा. ये प्लान इंटरनेट, कॉलिंग और एंटरटेनमेंट तीनों का शानदार कॉम्बो है.
क्यों हैं ये प्लान्स खास?
लंबे समय तक रिचार्ज करने की झंझट खत्म. हर बजट के लिए विकल्प 249, 599 और 897. BSNL के ये प्लान्स सीधे उनकी ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप से लिए जा सकते हैं.