BSNL की दोहरी सौगात: दिल्ली में 4G और तमिलनाडु में eSIM लॉन्च
BSNL ने दिल्ली में 4G सर्विस और तमिलनाडु में eSIM लॉन्च की. अब ग्राहक तेज इंटरनेट और आसान कनेक्शन का लाभ उठा सकेंगे. कंपनी ने निजी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर दी.;
सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों को एक साथ दो बड़ी सौगात दी है. कंपनी ने जहां दिल्ली में 4G नेटवर्क की शुरुआत की है, वहीं तमिलनाडु में eSIM सर्विस भी लॉन्च कर दी है. इन दोनों सुविधाओं के साथ BSNL अब निजी टेलीकॉम कंपनियों की कतार में खड़ी हो गई है.
दिल्ली में शुरू हुआ BSNL 4G
BSNL ने शुक्रवार को घोषणा की कि दिल्ली में उसके ग्राहकों को अब हाई-स्पीड 4G इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा ‘4G-एज-ए-सर्विस’ मॉडल के तहत दी जा रही है. इसका मतलब है कि BSNL अपने पार्टनर नेटवर्क के जरिए दिल्ली में 4G कवरेज उपलब्ध कराएगा. कंपनी ने बताया कि 4G सपोर्ट करने वाले किसी भी डिवाइस पर BSNL सिम लगाने के बाद ग्राहक तुरंत इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
यह पहल उस समय तक जारी रहेगी जब तक BSNL पूरे देश में अपना स्वदेशी 4G नेटवर्क तैयार नहीं कर लेता. ग्राहकों के लिए यह सुविधा बेहद उपयोगी साबित होगी, क्योंकि अब उन्हें वॉयस कॉल और हाई-स्पीड डेटा दोनों ही सेवाएं एक साथ मिल सकेंगी.
BSNL और MTNL के कस्टमर सर्विस सेंटर्स तथा अधिकृत रिटेलर्स पर जाकर ग्राहक नया SIM ले सकते हैं और eKYC के जरिए आसानी से इसे एक्टिवेट कर सकते हैं.
BSNL चेयरमैन का बयान
BSNL के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) ए. रॉबर्ट जे. रवि ने कहा कि कंपनी ने दिल्ली में ग्राहकों को 4G सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि ‘4G-एज-ए-सर्विस’ मॉडल की मदद से पूरे शहर में तत्काल कवरेज मिल सकेगा. साथ ही, कंपनी समानांतर रूप से अपना घरेलू (देसी) 4G नेटवर्क भी तैयार कर रही है, जिससे भविष्य में पूरे देशभर में मजबूत और भरोसेमंद 4G कनेक्टिविटी मिलेगी.
eSIM सुविधा की शुरुआत
4G सर्विस के साथ-साथ BSNL ने eSIM की भी शुरुआत की है. फिलहाल यह सेवा तमिलनाडु में शुरू की गई है. eSIM सुविधा से मोबाइल कनेक्शन को सक्रिय करना और भी आसान हो जाएगा। अब ग्राहकों को फिजिकल सिम कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी.
BSNL की eSIM उन स्मार्टफोन्स और पहनने वाले डिवाइस (Wearables) जैसे स्मार्टवॉच पर काम करेगी, जो eSIM को सपोर्ट करते हैं. कंपनी का कहना है कि इस सुविधा को धीरे-धीरे पूरे देश में लागू किया जाएगा.
कैसे होगा eSIM एक्टिवेशन?
eSIM एक्टिवेट करने की प्रक्रिया बेहद सरल है. ग्राहक को केवल QR कोड स्कैन करना होगा और सिम तुरंत चालू हो जाएगी. इसके लिए BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर पर डिजिटल KYC कराना जरूरी है. KYC में ग्राहक को अपनी पहचान संबंधी जानकारी देनी होती है.
कंपनी ने बताया कि eSIM को फिजिकल सिम के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका मतलब है कि एक ही फोन में ग्राहक एक फिजिकल सिम और एक eSIM दोनों का लाभ उठा पाएंगे. यह सुविधा कई बड़े मोबाइल ब्रांड्स के नए मॉडल्स में उपलब्ध है.
निजी कंपनियों से मुकाबला
BSNL की eSIM सुविधा शुरू होने के साथ ही कंपनी अब Jio, Airtel और Vodafone-Idea जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है. ये कंपनियां पहले से ही पूरे देश में eSIM सर्विस प्रदान कर रही हैं.