डॉल्बी सिनेमा भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा 'प्रीमियम सिनेमा एक्सपीरियंस'
डॉल्बी सिनेमा अब भारतीय सिनेमा प्रेमियों को बेहतरीन विज़ुअल और ऑडियो अनुभव देने के लिए तैयार, 2025 तक छह सिनेमा हॉल में मिलेगा यह अनुभव।;
भारत में सिनेमाघरों के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए डॉल्बी लैबोरेट्रीज़ ने डॉल्बी सिनेमा (Dolby Cinema) लॉन्च करने की घोषणा की है। अत्याधुनिक तकनीकों से लैस यह सिनेमा भारतीय दर्शकों को बेहतरीन विज़ुअल और ऑडियो अनुभव देने का वादा करता है।
डॉल्बी सिनेमा क्या है? डॉल्बी सिनेमा, डॉल्बी विज़न (Dolby Vision) एचडीआर और डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) इमर्सिव साउंड जैसी आधुनिक तकनीकों से लैस होगा। इन थिएटरों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि हर सीट को ‘बेस्ट सीट इन द हाउस’ का अनुभव मिले।
भारत में पहले छह डॉल्बी सिनेमा डॉल्बी लैबोरेट्रीज़ ने रविवार को घोषणा की कि भारत में डॉल्बी सिनेमा की शुरुआत हो रही है। 2025 के अंत तक, देश में छह थिएटर इस प्रीमियम सिनेमा अनुभव की पेशकश करेंगे। ये थिएटर निम्नलिखित शहरों में होंगे:
- सिटी प्राइड, पुणे
- अल्लू सिनेप्लेक्स, हैदराबाद
- एलए सिनेमा, त्रिची
- एएमबी सिनेमाज, बेंगलुरु
- ईवीएम सिनेमाज, कोच्चि
- जी सिनेप्लेक्स, उलीक्कल
डॉल्बी लैबोरेट्रीज़ के वाइस प्रेसिडेंट (वर्ल्डवाइड सिनेमा सेल्स और पार्टनर मैनेजमेंट) माइकल आर्चर ने कहा, "भारतीय दर्शक फिल्मों को लेकर बेहद जुनूनी हैं और डॉल्बी सिनेमा उन्हें बेहतरीन मूवी-वॉचिंग एक्सपीरियंस देने के लिए पूरी तरह तैयार है। 2014 में पहला डॉल्बी सिनेमा लॉन्च होने के बाद से यह 14 देशों और 35 एक्सहिबिटर पार्टनर्स तक फैल चुका है। यह घोषणा सिनेमाई स्टोरीटेलिंग को नए स्तर तक ले जाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।"
डॉल्बी विज़न और एटमॉस का बेहतर अनुभव डॉल्बी लैबोरेट्रीज़ के अनुसार, डॉल्बी सिनेमा दर्शकों को फिल्मकारों की सोच के अनुसार ही फिल्मों को देखने और सुनने का मौका देता है। इस अत्याधुनिक तकनीक का उद्देश्य बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और स्टूडियो-ग्रेड साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करना है। हाल ही में, डॉल्बी ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो के साथ मिलकर देश की पहली डॉल्बी विज़न कलर ग्रेडिंग फैसिलिटी भी स्थापित की है।
क्या होगा खास? हालांकि भारत में पहले से कई थिएटर डॉल्बी विज़न और एटमॉस तकनीक से लैस हैं, लेकिन डॉल्बी सिनेमा-प्रमाणित थिएटर मूवी-वॉचिंग अनुभव को और भी बेहतरीन बनाएंगे। ये थिएटर विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए हैं, जिनमें कर्व्ड, वॉल-टू-वॉल स्क्रीन होगा, जिससे इमर्सिव व्यूइंग अनुभव मिलेगा। इसके अलावा, इन थिएटरों में टिकट की कीमत सामान्य सिनेमा हॉल्स की तुलना में थोड़ी अधिक हो सकती है।
डॉल्बी सिनेमा के भारत में लॉन्च होने से यहां के मूवी लवर्स को विश्वस्तरीय सिनेमा अनुभव मिलेगा। आधुनिक तकनीकों से लैस ये थिएटर सिनेमाई अनुभव को और खास बनाने का वादा करते हैं। भारतीय सिनेमा प्रेमियों के लिए यह एक रोमांचक कदम साबित हो सकता है।