एलोन मस्क का 'एक्स' पड़ा ठप, तकनीकी दिक्कत से दुनिया भर के यूजर्स परेशान
X down: प्लेटफॉर्म में पहली बार समस्या शाम 3:30 बजे सामने आई. इसके बाद शाम 7 बजे से यूजर्स को लॉग-इन करने में परेशानी होने लगी और तीसरी बार शाम 8:44 बजे प्लेटफॉर्म फिर से डाउन हो गया.;
Twitter X down: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) एक बार फिर से ठप हो गया है. सोमवार को यह तीसरी बार हुआ जब प्लेटफॉर्म डाउन हुआ, जिससे यूजर्स को लॉग-इन करने में दिक्कतें आ रही हैं. डाउन डिटेक्टर वेबसाइट पर दर्ज शिकायतों से यह स्पष्ट हुआ है कि इस तकनीकी समस्या से दुनियाभर के यूजर्स प्रभावित हुए हैं.
समस्या की शुरुआत
डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, प्लेटफॉर्म में पहली बार समस्या शाम 3:30 बजे सामने आई. इसके बाद शाम 7 बजे से यूजर्स को लॉग-इन करने में परेशानी होने लगी और तीसरी बार शाम 8:44 बजे प्लेटफॉर्म फिर से डाउन हो गया. इस दौरान, अलग-अलग स्थानों पर ऐप और वेबसाइट पर समस्याएं आ रही थीं.
वैश्विक स्तर पर शिकायतें
दुनियाभर से एक्स प्लेटफॉर्म को लेकर शिकायतें आ रही हैं. यूजर्स ने यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत और कई अन्य देशों में इस समस्या का सामना किया और सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की. वैश्विक स्तर पर 40,000 से अधिक यूजर्स ने सेवा में विघ्न आने की रिपोर्ट दर्ज की है.
समस्याओं की रिपोर्ट
डाउन डिटेक्टर के अनुसार, 56 फीसदी यूजर्स को ऐप में समस्या आ रही है. जबकि 33 प्रतिशत वेबसाइट पर दिक्कतें महसूस कर रहे हैं. अन्य 11 प्रतिशत यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन में समस्या होने की सूचना दी है.
समस्या का समाधान
हालांकि, एक्स की ओर से इस तकनीकी समस्या के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन यूजर्स लगातार इस मुद्दे की रिपोर्ट कर रहे हैं. इस स्थिति ने यूजर्स को खासा निराश किया है और वे कंपनी से जवाबदेही की कमी महसूस कर रहे हैं. हालांकि, खबर लिखे जाने तक तकनीकी समस्याओं के पीछे के कारण का पता नहीं चल सका है. लेकिन यूजर्स उम्मीद कर रहे हैं कि इस मुद्दे का जल्द समाधान निकाला जाएगा.