जल्द आ सकता है Google Gemini धांसू फीचर, सीधे स्क्रीन से पूछ सकेंगे सवाल!
Google ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें Gemini की स्क्रीन शेयरिंग क्षमताओं को दिखाया गया.;
Circle Search: गूगल अपने AI चैटबॉट Gemini में एक बेहद काम का फीचर जोड़ने जा रही है. इसका नाम 'Circle Search' है. इस फीचर के ज़रिए यूज़र्स अपनी स्क्रीन पर किसी भी हिस्से को सर्कल करके Gemini से उससे जुड़ा सवाल पूछ सकेंगे. यह फीचर Google Search में पहले से मौजूद है और अब Gemini में इसे लाने की तैयारी चल रही है.
वीडियो से मिला इशारा
Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार, Google ने हाल ही में अपने @googlegemini इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें Gemini की स्क्रीन शेयरिंग क्षमताओं को दिखाया गया. लेकिन अगर ध्यान से देखा जाए तो वीडियो की शुरुआत में एक नया ऑप्शन “Circle Search (DF)” नजर आता है.
DF का मतलब
DF यानी Dog Food, एक ऐसा शब्द जो कंपनियां तब इस्तेमाल करती हैं, जब वे कोई नया प्रोडक्ट या फीचर आंतरिक तौर पर टेस्ट कर रही होती हैं. इसका मतलब यह है कि यह फीचर अभी पब्लिक के लिए नहीं, बल्कि Google के अंदर ही टेस्ट किया जा रहा है.
कैसे करेगा काम नया फीचर?
इस फीचर के आने से यूज़र्स को अब स्क्रीनशॉट लेकर Gemini को भेजने की ज़रूरत नहीं होगी. वे बस स्क्रीन पर जिस हिस्से के बारे में जानना चाहते हैं, उसे सर्कल करेंगे और Gemini उसे एक अटैचमेंट की तरह प्रोसेस करेगा. इससे यूज़र का समय बचेगा और इंटरैक्शन भी स्मूद होगा.
Gemini और Google Search
रिपोर्ट्स के अनुसार, Google इन दोनों फीचर्स को साथ लेकर चल सकता है. लेकिन भविष्य में दोनों को मर्ज भी किया जा सकता है. अभी के लिए Circle to Search सिर्फ Google Search का हिस्सा है. लेकिन जल्द ही यह Gemini में भी देखने को मिल सकता है.