Hyundai की नई Venue और Ioniq 5 फेसलिफ्ट 2025 में
Hyundai ने किया एलान, 2025 में लॉन्च करेगी नई Venue और Ioniq 5 फेसलिफ्ट, 2030 तक 26 गाड़ियां उतारने का बनाया प्लान;
Hyundai Motor India ने भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी मौजूदगी को और मज़बूत करने के इरादे से बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह 2030 तक भारत में 26 नई गाड़ियां लॉन्च करेगी, जिनमें पेट्रोल-डीजल इंजन वाली, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल शामिल होंगे। इस रणनीतिक योजना की पहली झलक 2025 में देखने को मिलेगी, जब Hyundai नई जनरेशन की Venue और फेसलिफ्ट Ioniq 5 को भारतीय बाजार में उतारेगी। SUV और EV सेगमेंट में यह Hyundai की आक्रामक वापसी मानी जा रही है।
2025 में दिखेगी नई Venue और Ioniq 5 की झलक
Hyundai ने एलान किया है कि वह भारत में 2030 तक कुल 26 नई गाड़ियां लॉन्च करेगी। इनमें पेट्रोल-डीजल इंजन वाली गाड़ियों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल भी शामिल होंगे। इस लिस्ट में सबसे पहले जो दो नाम सामने आए हैं, वे हैं नई जनरेशन Hyundai Venue और Ioniq 5 का फेसलिफ्ट अवतार। दोनों मॉडल साल 2025 में बाजार में उतारे जाएंगे।
Venue का नया अवतार होगा और भी स्टाइलिश और स्मार्ट
Venue SUV की अगली पीढ़ी को कोडनेम QU2i दिया गया है। इसे त्योहारों के मौसम में लॉन्च किया जा सकता है। नई Venue पहले से ज्यादा बोल्ड और आधुनिक डिज़ाइन के साथ आएगी। इसमें चौड़ी ग्रिल, स्प्लिट LED हेडलाइट्स, नए अलॉय व्हील्स और दो हिस्सों में बंटी टेललाइट्स होंगी। कार में 360 डिग्री कैमरा, Level 2 ADAS, वेंटिलेटेड सीट्स और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलेगा।
इंजन विकल्पों की बात करें तो कंपनी इसमें वही पुराने इंजन देती रहेगी— 1.2 लीटर पेट्रोल (82bhp), 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (118bhp) और 1.5 लीटर डीज़ल (114bhp)। कीमतें 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती हैं।
Ioniq 5 फेसलिफ्ट: EV सेगमेंट में नया स्टैंडर्ड
दूसरी तरफ, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Hyundai अपने फ्लैगशिप Ioniq 5 का फेसलिफ्ट वर्जन ला रही है। इस बार गाड़ी CKD यूनिट के रूप में आएगी, यानी भारत में असेंबल की जाएगी। अपडेटेड मॉडल में नया बंपर, V-शेप ट्रिम, रिफ्रेश्ड अलॉय व्हील्स और 20 मिमी ज्यादा लंबाई देखने को मिलेगी।
इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है— नया सेंटर कंसोल, बेहतर वायरलेस चार्जिंग पैड और 12.3 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम शामिल है। Ioniq 5 फेसलिफ्ट में 8 एयरबैग, TPMS, ESC, VSM और अन्य सेफ्टी फीचर्स होंगे। इसके दो वेरिएंट होंगे— RWD (221bhp) और AWD (315bhp), जो क्रमशः 511km और 466km की रेंज देंगे।
2030 तक Hyundai का बड़ा प्लान
Hyundai के मैनेजिंग डायरेक्टर Unsoo Kim ने कहा, “हम 2030 तक भारत में 26 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाले हैं, जिसमें 20 ICE और 6 EV शामिल होंगे।” कंपनी CNG और हाइब्रिड सेगमेंट में भी कदम बढ़ाएगी।
Hyundai का यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब भारतीय बाजार में Mahindra और Tata जैसी कंपनियां EV और SUV सेगमेंट में मजबूत पकड़ बना चुकी हैं। ऐसे में Hyundai की यह रणनीति बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास है।