भारत में बिकने वाले 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन, कोई भी भारतीय नहीं

भारत में बिकने वाले 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन्स की लिस्ट में एक भी भारतीय ब्रांड नहीं है. कीमत 1.35 लाख से शुरू होकर 2.17 लाख तक जाती है.;

Update: 2025-07-21 11:41 GMT
लग्ज़री मोबाइल लिस्ट

फोल्डेबल और प्रीमियम स्मार्टफोन्स की मांग तेजी से बढ़ रही है और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ अब कंपनियां लगातार नए और इनोवेटिव फोन बाजार में उतार रही हैं. जुलाई 2025 में Samsung ने एक ऐसा फोन लॉन्च किया है जिसने कीमत और फीचर्स दोनों के मामले में सभी को हैरान कर दिया है. ये स्मार्टफोन है Galaxy Z Fold 7, जो कि अब तक का सबसे महंगा फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इस लेख में हम उन टॉप 5 महंगे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं. दिलचस्प बात ये है कि इन पांचों में से एक भी ब्रांड भारतीय नहीं है.

1. Samsung Galaxy Z Fold 7

Samsung ने जुलाई की शुरुआत में Galaxy Z Fold 6 का अपग्रेड वर्जन Galaxy Z Fold 7 लॉन्च किया. ये Samsung का अब तक का सबसे महंगा फोल्डेबल फोन है और तीन वेरिएंट्स में आता है.

12GB RAM + 256GB स्टोरेज – 1,74,999

12GB RAM + 512GB स्टोरेज – 1,86,999

16GB RAM + 1TB स्टोरेज – 2,16,999

इसके साथ ही Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip 7 FE भी लॉन्च किए गए हैं. प्री-बुकिंग शुरू होते ही केवल दो दिनों में Samsung को 2.10 लाख ऑर्डर मिल चुके हैं, जो कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

2. Google Pixel 9 Pro Fold

गूगल ने भी प्रीमियम सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत की है. Pixel 9 Pro Fold एक फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन है, जो फ्लिपकार्ट पर सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है.

16GB RAM + 256GB स्टोरेज – 1,52,999

यह डिवाइस गूगल के Pixel सीरीज की खासियत कैमरा क्वालिटी और सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के साथ आता है.

3. Vivo X Fold 5 5G

Vivo ने भी फोल्डेबल फोन की रेस में हिस्सा लिया है. कंपनी ने हाल ही में Vivo X Fold 5 5G को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है. 16GB RAM + 512GB स्टोरेज – 1,49,९९९ फिलहाल यह फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 30 जुलाई से Flipkart, Amazon और Vivo की वेबसाइट पर शुरू होगी.

4. OnePlus Open

OnePlus भी इस फोल्डेबल सेगमेंट में उतर चुका है और उसका फोन OnePlus Open ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है. 16GB RAM + 1TB स्टोरेज – 1,49,999

इस फोन को आप Amazon और OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

5. Apple iPhone 16 Pro Max

भले ही Apple के पास अभी फोल्डेबल फोन नहीं है, लेकिन कंपनी का नया iPhone 16 Pro Max कीमत और परफॉर्मेंस के मामले में फोल्डेबल फोन्स को बराबरी की टक्कर देता है.

256GB वेरिएंट – 1,35,900

512GB वेरिएंट – 1,57,900

ये मॉडल Flipkart, Amazon और Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Tags:    

Similar News