इंफिनिक्स GT 30 प्रो 3 जून को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स
Infinix GT 30 Pro भारत में 3 जून को लॉन्च होगा. मीडियाटेक Dimensity 8350 प्रोसेसर, 144Hz डिस्प्ले और 108MP कैमरा इसकी खासियत है।;
इंफिनिक्स अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन GT 30 प्रो को भारत में 3 जून को लॉन्च करने जा रही है। मीडियाटेक के नए प्रोसेसर और एडवांस फीचर्स के साथ आने वाला यह फोन, मिड-रेंज सेगमेंट में गेमिंग के दीवानों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कंपनी की तरफ से इसकी कीमत को लेकर तो कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन लगभग ₹25,000 की रेंज में आ सकता है। इस कीमत पर यह फोन iQOO Neo 10R, Poco X7 Pro और Realme P3 Ultra जैसे फोन्स को सीधी टक्कर देगा।
क्या है खास GT 30 प्रो में?
GT 30 प्रो में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर दिया है, जो परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार माना जा रहा है। यही प्रोसेसर पहले से ही Motorola Edge 60 Pro और Realme P3 Ultra जैसे फोन्स में मौजूद है। इस प्रोसेसर के साथ यूजर्स को स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने की पूरी उम्मीद है।
फोन का लुक भी काफी यूनीक है। इंफिनिक्स ने इसे ‘Cyber Mecha Design’ नाम दिया है, जिसमें दो कलर ऑप्शन मिलते हैं— ब्लेड व्हाइट और डार्क फ्लेयर। व्हाइट वेरिएंट में व्हाइट लाइटिंग दी गई है जबकि डार्क फ्लेयर वेरिएंट में आरजीबी लाइटिंग देखने को मिलेगी। गेमिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें कंधों पर ट्रिगर बटन भी दिए गए हैं।
डिस्प्ले और बैटरी पर खास फोकस
GT 30 प्रो में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। इसकी ब्राइटनेस HBM मोड में 1100 निट्स तक पहुंचती है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का इस्तेमाल किया गया है और यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट भी है।
कैमरा और सॉफ्टवेयर फीचर्स
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा है। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। GT 30 प्रो में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 30W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोन Infinix के XOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो Android 15 पर आधारित है। कंपनी ने इसमें दो साल तक OS अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट देने का वादा किया है।
GT 30 प्रो एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसे गेमिंग प्रेमियों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। दमदार प्रोसेसर, हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, बेहतर बैटरी और कूलिंग फीचर्स के साथ यह मिड-रेंज गेमिंग मार्केट में अपनी एक अलग जगह बना सकता है। लॉन्च के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत में इसे कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।