Realme 15 5G सीरीज लॉन्च, दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ
Realme 15 5G और 15 Pro 5G भारत में लॉन्च हुए. इन फोनों में 6.8 इंच डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग और 50MP कैमरा दिया गया है. कीमत ₹23,999 से शुरू है.;
रियलमी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है. ये दोनों फोन दमदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशंस और खासियतें.
Realme 15 5G सीरीज की कीमत
Realme 15 5G
8GB + 128GB: 23,999 (ऑफर्स के साथ)
8GB + 256GB: 25,999
12GB + 256GB: 28,999
Realme 15 Pro 5G
8GB + 128GB: 28,999
8GB + 256GB: 30,999
12GB + 256GB: 32,999
12GB + 512GB: 35,999
ध्यान दें: ये नेट इफेक्टिव प्राइस बैंक ऑफर्स के साथ हैं.
डिजाइन और कलर ऑप्शंस
Realme 15 5G: सिल्क पिंक, वेलवेट ग्रीन, फ्लोइंग सिल्वर
Realme 15 Pro 5G: सिल्क पर्पल, वेलवेट ग्रीन, फ्लोइंग सिल्वर
डिस्प्ले और डिजाइन
दोनों स्मार्टफोन्स में 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें:
144Hz रिफ्रेश रेट
1.5K रेजोल्यूशन (2800×1280 पिक्सल)
6500 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस
कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन
DC डिमिंग और PWM सपोर्ट
प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर
Realme 15 5G: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300+ चिपसेट (4nm) + Mali-G615 MC2 GPU
Realme 15 Pro 5G: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट
OS: Android 15 पर आधारित realme UI 6.0
कैमरा सेटअप
Realme 15 5G:
50MP Sony IMX882 मेन कैमरा (OIS सपोर्ट)
8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
Realme 15 Pro 5G:
50MP Sony IMX896 मेन कैमरा (OIS सपोर्ट)
50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
दोनों फोनों में 50MP का फ्रंट कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी: 7000mAh
चार्जिंग: 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
साथ ही, फोन का वजन 187 ग्राम है और इन्हें IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जिससे ये धूल और पानी से सुरक्षित रहते हैं.
अन्य फीचर्स
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
इंफ्रारेड ब्लास्टर
डुअल सिम सपोर्ट
सेल और उपलब्धता
प्री-ऑर्डर: आज से शुरू
सेल शुरू: 30 जुलाई से फ्लिपकार्ट, realme.com और ऑफलाइन चैनलों पर.