आपके Apple डिवाइस पर मंडरा रहा खतरा! भारत सरकार ने जारी की चेतावनी

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने चेतावनी जारी की है. इसके तहत Apple यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है.;

Update: 2024-11-12 07:33 GMT

Scammers Target Apple Device: वैसे तो Apple के प्रोडक्ट्स को काफी सिक्योर माना जाता है. यही वजह है कि महंगा होने के बावजूद इसके डिवाइसेज लोगों को काफी भाते हैं. हालांकि, सिक्योर होने के बावजूद लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है. वरना स्कैमर्स आपके डिवाइस को निशाना बना सकते है. इसको लेकर इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने चेतावनी जारी की है. इसके तहत Apple यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि आपके iPhone, iPad, MacBook और Safari ब्राउजर पर साइबर हमले हो सकते हैं. 

द इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) द्वारा जारी सलाह के अनुसार, कई Apple डिवाइस - iPhone, iPad, MacBook और यहां तक ​​कि ब्राउज़र Safari भी साइबर अपराधियों के निशाने पर आ सकती हैं. बता दें कि CERT-In एक साइबर सुरक्षा एजेंसी है. जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में काम करती है.

किन सॉफ्टवेयर में पड़ सकता है असर

जो लोग iPhone, iPad, MacBook और Safari ब्राउजर यूज करते हैं. उनको iOS, iPadOS, macOS, tvOS, watchOS, visionOS और Safari के विभिन्न वर्जन को इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. Apple iOS और iPadOS वर्जन 18.1 से पहले, Apple iOS और iPadOS वर्जन 17.7.1 से पहले, Apple macOS Sequoia वर्जन 15.1 से पहले, Apple macOS Sonoma वर्जन 14.7.1 से पहले, Apple macOS Ventura वर्जन 13.7.1 से पहले, Apple watchOS वर्जन 11.1 से पहले, Apple tvOS वर्जन 18.1 से पहले, Apple visionOS वर्जन 2.1 से पहले, Apple Safari वर्जन 18.1 से पहले.

कैसे बचें?

जोखिम को कम करने के लिए Apple यूजर्स के लिए अपने डिवाइस को नवीनतम सॉफ़्टवेयर वर्जन में अपडेट करना चाहिए. बता दें कि Apple ने हाल ही में iPhone यूजर्स के लिए iOS 18.1 जारी किया है.

Tags:    

Similar News