वाट्सऐप पर आया शादी का कार्ड कंगाल बना सकता है आपको, न करें ये काम

शादियों का सीजन चल रहा है और लोग एक-दूसरे को इनवाइट करने के लिए वाट्सऐप के जरिए शादी का कार्ड भेजते हैं. लेकिन साइबर ठग इन शादी के कार्ड के जरिए भी लोगों को ठग रहे हैं.;

Update: 2024-11-19 09:05 GMT

Wedding Card Cheating: सोशल मीडिया ने एक-दूसरे को करीब ला दिया है. क्योंकि इसकी वजह से अब दूरियां दूरी न रहकर नजदीकियां बन गई हैं. किसी को कुछ भेजना हो तो वाट्सऐप के जरिए आसानी से सेंड किया जा सकता है. खासकर घर में होने वाले किसी कार्यक्रम का निमंत्रण देना हो तो हर किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है. ऐसे में आजकल लोग निमंत्रण कार्ड की सॉफ्ट कॉपी बना लेते हैं और उसको वाट्सऐप के जरिए रिश्तेदारों और दोस्तों भेजते हैं. हालांकि, इसका फायदा हैकर्स और स्कैमर्स उठाने लगे हैं और वह निमंत्रण के पोस्ट से लोगों को चुना लगा रहे हैं.

शादियों का सीजन चल रहा है और लोग एक-दूसरे को इनवाइट करने के लिए वाट्सऐप के जरिए शादी का कार्ड भेजते हैं. लेकिन साइबर ठग इन शादी के कार्ड के जरिए भी लोगों को ठग रहे हैं. हालांकि, वह इस ठगी को इतनी सावधानी से अंजाम देते हैं कि लोगों को पता ही नहीं चलता है और साइबर ठग मोबाइल या लैपटॉप में मौजूद लोगों को पर्सनल जानकारी चुरा लेते हैं.

इसके लिए साइबर ठग WhatsApp के जरिए शादी के निमंत्रण कार्ड का APK फाइल भेज रहे हैं. क्योंकि आमलोग इस APK फाइल से जुड़े फ्रॉड को समझ नहीं पाते हैं और उसको ओपन कर लेते हैं. जैसे ही यह फाइल ओपन होता है तो डिवाइस का एक्सेस साइबर ठगों के पास चला जाता है. फिर साइबर अपराधी फोन आदि में मौजूद जानकारियां रीड कर लेते हैं और OTP, पिन नंबर आदि हैकर्स के पास चले जाते हैं.

सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

साइबर हैकर्स पहुंचा सकता हैं नुकसान मोबाइल फोन का कंट्रोल साइबर हैकर्स के पास जाने की वजह से वे आसानी से बैंक खाते से अनधिकृत ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. बीकानेर में सामने आया ऐसा ही केस? बीकानेर से एक पीड़ित कैलाश ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कि उसके पास WhatsApp मैसेजिंग ऐप पर एक शादी के कार्ड की फाइल आई थी, जब उसने उसे ओपन कर देखा तो वह किसी जानने वाले का नहीं था. विक्टिम के बैंक खाते से 4.50 लाख रुपये उड़ाए इसके बाद विक्टिम को लगा कि किसी ने गलती से भेज दिया और उसने वहीं उसे छोड़ दिया. चार दिन बाद विक्टिम के बैंक अकाउंट से 4.50 लाख रुपये निकल गए.

अजमेर से भी आ चुका है ऐसा केस इसी तरह अजमेर के मांगलियावास में पीएम किसान निधि की फाइल ओपन करते ही उसके अकाउंट से पैसे निकल गए थे. साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि WhatsApp को भी सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी है. यह भी पढ़ें: Google की बड़ी तैयारी, Cyber fraud से बचाएगा ये फीचर, फोन पर ऐसे करेगा काम कैसे रखें खुद को सेफ? अनजाने में APK फाइल आपके फोन में इंस्टॉल हो जाती है तो तुरंत उसे मोबाइल से रिमूव कर देना चाहिए. इसके बाद आपको कोई संदिग्ध एक्टिविटी नजर आती है, तो अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑफ कर देना चाहिए. इसके बाद बैंक में पहुंचकर बैंक खाते को फ्रीज करवाएं.

Tags:    

Similar News