TikTok की भारत में वापसी? 5 साल बाद वेबसाइट में फिर दिखा एक्टिव, कुछ यूजर्स को मिली एक्सेस
TikTok वेबसाइट का खुलना एक संकेत माना जा रहा है. लेकिन अब तक भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.;
TikTok India comeback: करीब पांच साल के बैन के बाद चीन का लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म TikTok भारत में फिर से वेब पर लाइव हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब यह वेबसाइट कुछ भारतीय यूज़र्स के लिए एक्सेसिबल (उपलब्ध) हो चुकी है.
2020 में हुआ था बैन
भारत सरकार ने जून 2020 में TikTok समेत 59 चीनी ऐप्स को देश की सुरक्षा, संप्रभुता और डेटा प्राइवेसी का हवाला देते हुए आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत बैन किया था. इसके पहले भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में तनाव और झड़पें हो चुकी थीं.
TikTok के साथ ही UC Browser, ShareIt और CamScanner जैसे ऐप्स पर भी स्थायी रोक लगा दी गई थी. सरकार ने इन कंपनियों को शोकॉज नोटिस भेजकर जवाब मांगा था. लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद जनवरी 2021 में इन ऐप्स को स्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया गया.
2017 में लॉन्च हुआ था TikTok
TikTok को चीन की कंपनी ByteDance ने साल 2017 में लॉन्च किया था और यह बहुत कम समय में भारत समेत दुनिया के कई देशों में लोकप्रियता हासिल कर चुका था. भारत TikTok का सबसे बड़ा यूज़रबेस था, जहां करोड़ों लोग इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाकर साझा करते थे.
व्हाइट हाउस भी जुड़ा TikTok से
TikTok से जुड़ी यह खबर ऐसे समय पर आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने भी TikTok पर सरकारी अकाउंट लॉन्च किया है. अमेरिका में TikTok के 170 मिलियन से ज्यादा यूज़र्स हैं और अब व्हाइट हाउस इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए अपने संदेशों को प्रचारित कर रहा है.
क्या भारत में TikTok की वापसी तय है?
हालांकि, TikTok वेबसाइट का खुलना एक संकेत माना जा रहा है. लेकिन अब तक भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर TikTok ने भारत में वापसी की कोशिश की तो उसे डेटा सुरक्षा नियमों और सरकार की सख्त शर्तों को पूरा करना होगा.