WhatsApp यूजर्स सावधान! जल्द बंद होगा Windows का नेटिव ऐप
Meta जल्द ही Windows के लिए WhatsApp की नेटिव ऐप को बंद कर Web Wrapper वर्जन लॉन्च करेगा. यह ज्यादा RAM लेगा लेकिन नए फीचर्स के साथ आएगा.;
अगर आप अपने PC या लैपटॉप पर WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. Meta जल्द ही Windows के लिए उपलब्ध WhatsApp के नेटिव ऐप को बंद कर एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
WhatsApp किन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है?
WhatsApp को दुनिया भर में कई डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए Meta अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स जैसे Android, iOS, iPadOS, macOS, WearOS और Windows के लिए अलग-अलग वर्जन बनाता है.
Windows के लिए WhatsApp का नेटिव ऐप 2021 में लॉन्च किया गया था. इसकी मदद से यूजर्स को ब्राउज़र पर WhatsApp इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं रहती थी. लेकिन अब Meta इसे बंद करने की तैयारी में है.
नेटिव ऐप की जगह लेगा Web Wrapper
हाल ही में Windows के लिए WhatsApp का नया बीटा वर्जन जारी किया गया है. यह अब नेटिव ऐप नहीं है बल्कि Web Wrapper है.
Web Wrapper का मतलब है कि ऐप का स्ट्रक्चर एक वेबसाइट जैसा होगा लेकिन इसे ऐप की तरह डिज़ाइन किया जाएगा. इसका इंटरफेस पूरी तरह नया होगा और डेवलपर्स के लिए इसे बनाना और अपडेट करना आसान रहेगा.
हालांकि इस बदलाव से कुछ यूजर्स को दिक्कत हो सकती है.
क्या सिस्टम पर पड़ेगा असर?
Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक, Web Wrapper वर्जन नेटिव ऐप की तुलना में लगभग 30% ज्यादा RAM का इस्तेमाल करता है.
ऐसे में जिन यूजर्स के PC में RAM कम है उनके सिस्टम स्लो हो सकते हैं. खुद Meta ने माना है कि नया WhatsApp Web Wrapper नेटिव ऐप से धीमा होगा.
इसके अलावा Windows 10 और 11 में मौजूद Fluent Design System इस नए वर्जन में नहीं मिलेगा. इसका मतलब यह ऐप सिस्टम के अन्य ऐप्स से मेल नहीं खाएगा. ऐसे में जिन यूजर्स को WhatsApp की स्मूदनेस पसंद थी वे निराश हो सकते हैं.
Meta क्यों ला रहा है Web Wrapper?
भले ही नया Web Wrapper वर्जन स्लो और डिजाइन में साधारण हो लेकिन इसमें कुछ ऐसे एक्स्ट्रा फीचर्स होंगे जो नेटिव ऐप में नहीं थे.
इनमें शामिल हैं:
ऐप का तेजी से अपडेट होना
क्रॉस-प्लेटफॉर्म सिंकिंग
एक ही कोडबेस पर डेवलपमेंट जिससे नए फीचर्स जल्दी लॉन्च होंगे
इस बदलाव से Meta के लिए ऐप को मैनेज करना और फ्यूचर में अपडेट करना आसान हो जाएगा.