जानें गीजर और वाटर हीटर में क्या है अंतर, आखिर किसमें कम खर्च होती है बिजली?

आपके मन में यह सवाल जरूर कौंधता होगा कि आखिर गीजर और वाटर हीटर में क्या अंतर है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Update: 2024-11-13 07:40 GMT

geyser water heater difference: सर्दियों का मौसम लगभग आ चुका है. ठंड के मौसम में नहाना अपने आप में बड़ी परीक्षा होती है. इससे बचने के लिए लोग गर्म पानी का सहारा लेते हैं. हालांकि, गर्म पानी करना भी बड़ी समस्या है. कई लोग आयरन रॉड का इस्तेमाल करते हैं तो कई लोग गैस स्टोव या फिर हीटर में पानी गर्म करते हैं. लेकिन आजकल मार्केट में सस्ते दामों पर कई तरह के गीजर मौजूद हैं. इनको बाथरूम में आसानी से फिट किया जाता है. इसके बाद चंद मिनटों में यह पानी कर देता है. इसका वाटर टैंक विभिन्न क्षमता लीटर में आता है. हालांकि, आपने हीटर के अलावा वाटर हीटर का नाम भी सुना होगा. ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर कौंधता होगा कि आखिर गीजर और वाटर हीटर में क्या अंतर है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

गीजर

गीजर को सबसे ज्यादा घरों में इस्तेमाल किया जाता है. इसको बाथरूम में इंस्टॉल किया जाता है और यह पानी तुरंत गर्म कर देता है. इसको बस नहाने से चंद मिनट पहले ऑन किया जाता है और फिर ये नल से आपको गर्म पानी देने लगता है.

वाटर हीटर

वाटर हीटर का इस्तेमाल लगातार गर्म पानी के लिए किया जाता है. वाटर हीटर एक टैंक में पानी में पानी को गर्म करता है और उसे लंबे समय तक गर्म बनाए रखता है. इसको खासकर उन जगहों पर लगाया जाता है, जहां पानी का इस्तेमाल अधिक किया जाता है.

बिजली खपत

हालांकि, पानी का इस्तेमाल करने के लिए गीजर और वाटर हीटर दोनों ही उपयुक्त हैं. लेकिन अब सवाल उठता है कि दोनों में से बिजली की बचत कौन अधिक करता है. क्योंकि बिजली की खपत अधिक होने पर बिल भी ज्यादा आता है. गीजर पानी को तभी गर्म करता है जब आपको उसकी जरूरत होती है. वहीं, जरूरत न होने पर इसको बंद किया जा सकता है. इसलिए गीजर कम बिजली खर्च करता हैं. क्योंकि यह कम समय के इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, वाटर हीटर में पानी लगातार गर्म रहता है. पानी को लंबे समय तक गर्म बनाए रखने के लिए यह अधिक बिजली की खपत करता है.

Tags:    

Similar News