'पूरी दुनिया ने नए भारत के स्वरूप के दर्शन किए', बेंगलुरु में बोले पीएम मोदी
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
वर्तमान उपलब्धियों के बीच अब हमारी अगली बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए- Tech आत्मनिर्भर भारत ! Indian tech कंपनियों ने पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है। हमने पूरी दुनिया के लिए software और products बनाए हैं।अब समय है, हम भारत की जरूरतों को और ज्यादा priority दें। हम सभी जनता की सेवा के लिए हैं, हमें देशवासियों की बेहतरी के लिए साथ मिलकर कदम उठाने हैं।
विकसित भारत, New India की ये यात्रा... Digital India के साथ कदम से कदम मिलाकर पूरी होगी। India Al Mission जैसी योजनाओं से भारत Global Al leadership की दिशा में आगे बढ़ रहा है। Semiconductor मिशन भी अब रफ्तार पकड़ रहा है। भारत को जल्द ही Made in India Chip मिलने जा रही है।आज भारत Low cost, high tech स्पेस मिशन का ग्लोबल उदाहरण बन गया है।
आज भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। पिछले ग्यारह साल में हमारी अर्थव्यवस्था 10वें नंबर से Top Five में पहुंच गई है। हम बहुत तेजी से शीर्ष तीन इकोनॉमी बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर की इस सफलता के पीछे बहुत बड़ी वजह हमारी टेक्नोलॉजी और डिफेंस में मेक इन इंडिया की ताकत है।इसमें बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं का भी बहुत बड़ा योगदान है। मैं इसके लिए भी आप सभी का अभिनंदन करता हूं।
आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बेंगलुरु आया हूं।ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं की सफलता सीमापार कई किलोमीटर भीतर आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की ताकत... और आतंकवादियों के बचाव में उतरे पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटनों पर लाने की हमारी क्षमता..पूरी दुनिया ने नए भारत के इस स्वरूप के दर्शन किए हैं।
बीते समय में बेंगलुरु के लिए भारत सरकार की ओर हजारों करोड़ रुपए की योजनाएं शुरू की गई हैं। आज इस अभियान को नई गति मिल रही हैआज बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन का शुभारंभ हुआ है। मेट्रो फेज-3 आधारशिला भी रखी गई है। साथ ही देश के अलग अलग हिस्सों के लिए तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई गई है।
बेंगलुरु से बेलगावी के बीच वंदे भारत की सेवा शुरू हुई है। इससे बेलगावी के व्यापार और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा नागपुर से पुणे और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से अमृतसर के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हुई है।
वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में 300 सांसद संसद भवन से चुनाव आयोग तक मार्च करेंगे।
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ के दुल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जमीन को लेकर किसी भी सौदे से इनकार किया है।
लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत भाजपा आज से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकालेगी।