दिल्ली के थाना वेलकम क्षेत्र में गिरी इमारत, मलबे में दबे 12 लोग, 6 रेस्क्यू
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
12 july live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के थाना वेलकम क्षेत्र स्थित जनता मजदूर कॉलोनी में शनिवार सुबह करीब 7 बजे एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. हादसे के वक्त इमारत में कई लोग मौजूद थे, जिनमें से करीब 12 लोग मलबे में दब गए.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सरकार और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के बीच चल रहे तनाव में नया मोड़ आ गया है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटों सुलेमान और कासिम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. PML-N ने चेतावनी दी है कि अगर वे पाकिस्तान आकर किसी "हिंसक प्रदर्शन" में शामिल होते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस जांच में एक नया ट्विस्ट आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राधिका का पिता दीपक यादव घटना से पहले सुसाइड करने का भी मन बना चुका था. दीपक हाल ही में अपने गांव वजीराबाद गया था, जहां गांव वालों ने उस पर ताने कसे थे.
अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया के विमान हादसे को लेकर भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट जारी की है. इसमें पता चला है कि टेकऑफ के कुछ सेकंड ही बाद विमान के दोनों इंजन अचानक खुद बंद हो गए थे, जिससे विमान क्रैश होने की नौबत आ गई.