अमेरिका के वर्जीनिया में शूटर ने पुलिस अधिकारियों पर की गोलीबारी, कई घायल

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;

Update: 2025-08-14 00:40 GMT

14 august live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-08-14 02:51 GMT

किन्नौर के होजिस लुंगपा नाला में अचानक बाढ़ आ गई। यह स्थल गंगथांग ब्रालम की ओर सीपीडब्ल्यूडी के अधीन एक सक्रिय सड़क निर्माण क्षेत्र था।ऋषि डोगरी घाटी के ऊँचाई वाले इलाकों में बादल फटने से आई बाढ़ ने सतलुज नदी पर बने पुल को अपनी चपेट में ले लिया और एक व्यक्ति घायल हो गया।

भारतीय सेना ने इस अभियान में सहायता के लिए अपने आधुनिक उपकरणों को तैनात किया, जिसमें लॉजिस्टिक्स ड्रोन हाई एल्टीट्यूड (LDHA) प्रणाली भी शामिल थी, जो बाढ़ के पानी में खाद्य सामग्री, नारियल पानी सहित आवश्यक वस्तुओं को पहुँचाने के लिए फँसे हुए लोगों को रात भर सहारा देने में मदद कर रही थी। उन्होंने फँसे हुए नागरिकों को ऊँचे और सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया और घायल व्यक्ति को रिकांगपिओ के क्षेत्रीय अस्पताल पहुँचाया।


2025-08-14 02:20 GMT

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के अलावा, मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के भीतर हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। 

2025-08-14 02:11 GMT

दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद में भी हालात लगभग ऐसे ही हैं। गुरुग्राम में सुबह 5 बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे साइबर सिटी के कई इलाके पानी में डूब गए हैं। सेक्टर-10 और सेक्टर-9 में भारी जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 6 बजे के करीब जारी पूर्वानुमान में अगले 2–3 घंटों तक दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम, और कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।


2025-08-14 02:09 GMT

राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 14 अगस्त की सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। आसमान घने बादलों से ढका है, और कई जगहों पर दिन में ही रात जैसा अंधेरा छा गया है। मौसम विभाग (IMD) ने आज दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली को छोड़कर बाकी पूरे दिल्ली क्षेत्र में भारी वर्षा के लिए रेड अलर्ट लागू है।


2025-08-14 01:31 GMT

उत्तराखंड के धराली और हर्षिल में भारी बारिश की वजह से राहत-बचाव कार्य पर असर पड़ रहा है।

2025-08-14 00:40 GMT

पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के दौरान फायरिंग में 3 की मौत और  60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

Tags:    

Similar News