रूस ने 340 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराने का किया दावा
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है;
14th september live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया।
लंदन के सेंट्रल इलाके में शनिवार को ब्रिटेन के हाल के इतिहास का सबसे बड़ा दक्षिणपंथी प्रदर्शन देखने को मिला। एंटी-इमिग्रेशन (प्रवासन विरोधी) एक्टिविस्ट टॉमी रॉबिन्सन के नेतृत्व में करीब 1 लाख 10 हजार लोगों ने ‘यूनाइट द किंगडम’ मार्च में हिस्सा लिया।
इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और पुलिस ने बताया कि कई अधिकारियों पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। स्थिति बिगड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए। भारी सुरक्षा उपकरणों से लैस अधिकारी और घुड़सवार पुलिस को भी मोर्चे पर उतारा गया।
भारत की जैस्मिन लेंबोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है। उन्होंने पोलैंड की जूलिया को हराया।