भारत Vs पाकिस्तान, Asia Cup : भारत के सामने 128 रनों का लक्ष्य

दुबई में एशिया कप क्रिकेट के अहम मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हैं। मैच का पल-पल का अपडेट द फेडरल देश पर जानिए;

Update: 2025-09-14 14:17 GMT
आज का मुकाबला मई में हुए सैन्य संघर्ष के बाद भारत-पाकिस्तान दोनों टीमों के बीच पहला मैच है। उस समय भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान-नियंत्रित क्षेत्रों में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद की गई थी, जिसमें 26 लोग, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे, मारे गए थे। (प्रतीकात्मक तस्वीर: पीटीआई)
दुबई में एशिया कप क्रिकेट के अहम मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हैं। मैच का पल-पल का अपडेट द फेडरल देश पर जानिए
Live Updates
2025-09-14 16:34 GMT

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। आखिरी ओवरों में शाहीन शाह अफरीदी ने 16 गेंदों में 4 छक्के के साथ ताबड़तोड़ 33 रन बनाकर पाकिस्तान को यहां तक पहुंचाया, वरना एक समय पाकिस्तान की टीम 100 से भी कम रन पर सिमटती दिख रही थी।

भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 3, बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 और हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट चटकाया।

2025-09-14 15:44 GMT

पाकिस्तान की आधी टीम आउट हो चुकी है। ताजा स्थिति ये है कि पाकिस्तान के 72 रन पर 6 बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके हैं। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल 2-2 विकेट और जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या एक-एक विकेट ले चुके हैं।

2025-09-14 14:42 GMT
भारत ने पाकिस्तान को दूसरे ओवर में दूसरा बड़ा झटका दे दिया। मोहम्मद हैरिस ३ रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें बुमराह की गेंद पर पांड्या ने कैच आउट किया
2025-09-14 14:39 GMT

भारत ने मैच की पहले ही गेंद पर पाकिस्तान का विकेट झटक लिया। भारत ने नई गेंद हार्दिक पांड्या को सौंपी। उन्होंने पहली ही बॉल पर पाकिस्तान के ओपनर सैम अयूब को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराया।

2025-09-14 14:24 GMT

आज टीम में कौन-कौन हैं?

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान: साहिबज़ादा फर्हान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज़, मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सफियान मुकीम, अबरार अहमद।

2025-09-14 14:21 GMT

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर यह मैच पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Tags:    

Similar News