एशिया कप क्रिकेट में भारत ने पाकिस्तान को हराया, 7 विकेट से दी शिकस्त, सूर्य कुमार यादव ने छक्के से जिताया
दुबई में एशिया कप क्रिकेट के अहम मुकाबले में रविवार को भारत ने अपने चिर-परिचित प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज कर दी।
एशिया कप के बहुचर्चित मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज कर ली। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने भारत को एक सिक्सर के साथ जिताया।
भारत को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 128 रन बनाने थे। भारत ने धमाकेदार शुरूआत की लेकिन पहले शुभमन गिल 10 रन बनाकर फिर अभिषेक शर्मा ताबड़तोड़ 31 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के जड़े।
उसके बाद तिलक वर्मा और कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 56 रन की साझेदारी की, लेकिन तिलक वर्मा 31 रन बनाकर आउट हो गए। पंद्रहवें ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्य कुमार यादव ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई। सूर्य कुमार यादव 47 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शिवम दुबे 10 रन पर नॉट आउट लौटे और भारत ने 7 विकेट से यह मैच जीत लिया।
पाकिस्तान की तरफ से तीनों विकेट साइम अयूब ने लिए।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। आखिरी ओवरों में शाहीन शाह अफरीदी ने 16 गेंदों में 4 छक्के के साथ ताबड़तोड़ 33 रन बनाकर पाकिस्तान को यहां तक पहुंचाया, वरना एक समय पाकिस्तान की टीम 100 से भी कम रन पर सिमटती दिख रही थी।
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 3, बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 और हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट चटकाया।
पाकिस्तान की आधी टीम आउट हो चुकी है। ताजा स्थिति ये है कि पाकिस्तान के 72 रन पर 6 बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके हैं। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल 2-2 विकेट और जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या एक-एक विकेट ले चुके हैं।
भारत ने मैच की पहले ही गेंद पर पाकिस्तान का विकेट झटक लिया। भारत ने नई गेंद हार्दिक पांड्या को सौंपी। उन्होंने पहली ही बॉल पर पाकिस्तान के ओपनर सैम अयूब को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराया।
आज टीम में कौन-कौन हैं?
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: साहिबज़ादा फर्हान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज़, मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सफियान मुकीम, अबरार अहमद।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर यह मैच पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।