समुद्र में उतरा भारत का सितारा, शुभांशु ने रचा इतिहास
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
15th july live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने 25 जून 2025 को स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से अपनी पहली अंतरिक्ष उड़ान शुरू की थी। 26 जून को वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से जुड़े, जहां उन्होंने 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए। इन प्रयोगों में अंतरिक्ष में मांसपेशियों की हानि, मानसिक स्वास्थ्य, और फसल उगाने जैसे मानवता के भविष्य से जुड़े गहन विषय शामिल थे।
शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में महत्वपूर्ण अनुसंधान और सहयोगी गतिविधियों में भाग लिया। वापसी के दौरान वह स्पेसएक्स के ग्रेस (Grace) स्पेसक्राफ्ट में सवार थे, जिसने कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में सुरक्षित लैंडिंग की।यह मिशन भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित हुआ है और वैश्विक अंतरिक्ष मिशनों में भारत की भागीदारी को और मजबूत करता है।
15 जुलाई 2025, दोपहर 3:00 बजे भारत के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बना जब भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 18 दिन की अंतरिक्ष यात्रा के बाद सफलतापूर्वक धरती पर लौटे। यह उनकी पहली अंतरिक्ष उड़ान थी, जो एक्सिओम मिशन-4 (Ax-4) का हिस्सा रही।
गुजरात के जूनागढ़ के मंगरोल के अजाक गांव में अजाक नदी पर बना पुल ढह गया है। वहां से गुज़र रहे कुछ लोग पानी में गिर गए।
यूपी के चित्रकूट में वाल्मीकि नदी पर हाल ही में बने पुल का एप्रोच रोड पहली ही बारिश में टूट कर बह गया।पुल का अभी औपचारिक उद्घाटन भी नहीं हुआ था।10 करोड़ की लागत से इसे बनाया गया था।
फिलिपींस के लुजोन में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8 दर्ज की गई है।
बालासोर एफएम कॉलेज में आत्मदाह करने वाली छात्रा की एम्स भुवनेश्वर में इलाज के दौरान मौत हो गई है।