बेटिंग एप केस, युवराज सिंह को प्रवर्तन निदेशालय का समन
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है
16th september live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
बेटिंग एप केस में प्रवर्तन निदेशालय ने क्रिकेटर युवराज सिंह को समन भेजा है। ईडी अधिकारियों ने उनसे 23 सितंबर को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है।
राज्य आपदा बल का कहना है कि उत्तराखंड के देहरादून-विकासनगर मार्ग पर देवभूमि इंस्टीट्यूट पोंडा में जलभराव के बीच फंसे छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बारिश के कारण तामसा नदी उफान पर आ गई, जिससे प्रसिद्ध तपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया। नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी मंदिर की गुफा में घुसकर शिवलिंग तक पहुंच गया। राहत और बचाव कार्य जारी हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों का जायज़ा ले रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारी बारिश और भूस्खलन, कोटरंका-खवास सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।
नेपाल में कल Gen-Z प्रदर्शनकारियों की मौत पर शोक मनाया जाएगा।