कैबिनेट बैठक से पहले नीतीश कुमार से मिलने सीएम हाउस पहुंचे सम्राट चौधरी
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
17th November live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
कैबिनेट बैठक से पहले नीतीश कुमार से मिलने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सीएम हाउस पहुंचे।
सोमवार (17 नवंबर) की तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में कम से कम 42 भारतीय उमराह यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यात्रियों से भरी यह बस मक्का से मदीना की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई। हादसा भारतीय समयानुसार लगभग 1:30 बजे मुफरीहत नामक इलाके में हुआ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकांश मृतक तेलंगाना से हैं। द फ़ेडरल इस दुर्घटना में शामिल लोगों की सही संख्या की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है। बताया जा रहा है कि हादसे में हैदराबाद की कई महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं। मक्का में धार्मिक अनुष्ठान पूरा करने के बाद सभी यात्री मदीना की ओर जा रहे थे। हादसे के समय अधिकतर यात्री बस में सो रहे थे।
दिल्ली और एनसीआर में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब है। कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर 350 के पार है। बता दें कि इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।