कांग्रेस और RJD का अहंकार देख रहा है बिहार- मोतिहारी में बोले पीएम मोदी

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;

Update: 2025-07-18 00:43 GMT

18th july live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-07-18 08:11 GMT

चंपारण की धरती का जुड़ाव हमारी आस्था और संस्कृति से भी है।राम-जानकी पथ, मोतिहारी के 70 घाट, केसरिया, चकिया, मधुबन से होकर गुजरने वाला है। सीतामढ़ी से अयोध्या तक जो नई रेलवे लाइन तैयार हो रही है, उससे श्रद्धालु चंपारण से अयोध्या जाकर दर्शन कर सकेंगे।

बिहार के पास न सामर्थ्य की कमी और न ही संसाधन की।आज बिहार के संसाधन बिहार की प्रगति का माध्यम बन रहे हैं।आप देखिए, NDA सरकार के प्रयासों के बाद से ही मखाना की कीमतें कितनी बढ़ी हैं, क्योंकि हमने यहां के मखाना किसानों को बड़े बाजारों से जोड़ा। हम मखाना बोर्ड का गठन कर रहे हैं। 

2025-07-18 08:06 GMT

बिहार के मोतिहारी में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और RJD गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते आए हैं।लेकिन बराबरी का अधिकार तो दूर, ये परिवार से बाहर के लोगों को सम्मान तक नहीं देते।इन लोगों का अहंकार आज पूरा बिहार देख रहा है।हमें बिहार को इनकी बुरी नीयत से बचाकर रखना है।

2025-07-18 07:40 GMT

प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की है। ईडी की टीम आज सुबह करीब 6:30 बजे तीन गाड़ियों में CRPF की सुरक्षा के साथ चैतन्य बघेल के घर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान उन्हें हिरासत में लेकर औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। विशेष बात यह भी है कि आज ही चैतन्य बघेल का जन्मदिन है।

2025-07-18 07:30 GMT

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है। ED ने शुक्रवार सुबह भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी, जहां चैतन्य बघेल भी रहते हैं।


2025-07-18 06:55 GMT

केरल में राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और सीपीआई-एम का लोगों के प्रति भावना नहीं है। समाज को तोड़ने और बांटने की राजनीति में ये व्यस्त हैं। 

2025-07-18 05:35 GMT

गुरुग्राम के शिकोहपुर लैंड डील केस में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दायर की है। इस मामले में राहुल गांधी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे जीजाजी को पिछले दस सालों से यह सरकार परेशान कर रही है। यह ताज़ा आरोपपत्र उसी षडयंत्र का एक और हिस्सा है।

मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूँ क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है।मुझे पता है कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए पर्याप्त बहादुर हैं और वे गरिमा के साथ ऐसा करते रहेंगे।आखिरकार सच्चाई की जीत होगी।


2025-07-18 03:24 GMT

दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शुक्रवार को पश्चिम विहार, रोहिणी सेक्टर 3 के अभिनव पब्लिक स्कूल समेत राजधानी के 20 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए। जैसे ही स्कूल प्रशासन को इस बारे में जानकारी मिली, फौरन फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया। टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्कूल परिसरों की गहन जांच शुरू कर दी है।

2025-07-18 02:36 GMT

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में साहेब ने ED भेज दी है।


2025-07-18 00:45 GMT

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित पाकिस्तान यात्रा को व्हाइट हाउस ने खारिज किया है। बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया में यह खबर जोरशोर से चल रही थी।

Tags:    

Similar News