भारतीय पायलट संघ ने WSJ- रॉयटर्स को भेजा नोटिस
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
19 july live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
भारतीय पायलट संघ ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है. यह कदम 12 जून को हुए एअर इंडिया हादसे को लेकर उनकी हालिया रिपोर्ट्स के बाद उठाया गया है, जिनमें पायलट की गलती या कॉकपिट में कन्फ्यूजन को दुर्घटना का संभावित कारण बताया गया था.
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में 26 हिंदुओं के नरसंहार के एक महीने बाद भारत ने वाशिंगटन में ट्रंप प्रशासन और न्यूयॉर्क में 1267 प्रतिबंध समिति को द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) पर डोजियर प्रदान किया, जिसने आखिरकार पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा को अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा वैश्विक आतंकवादी समूह के रूप में नामित करने का मार्ग प्रशस्त किया।
अमेरिका के लॉस एंजेलिस काउंटी शेरिफ विभाग के बिस्कैलुज ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार सुबह जोरदार धमाका हुआ. जिसमें कम से कम तीन डिप्टी शेरिफ अधिकारियों की मौत हो गई.