नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, नीतीश के साथ 26 मंत्रियों की शपथ
बिहार में एनडीए के नेतृत्व वाली नीतीश कुमार सरकार में सबसे ज्यादा 14 मंत्रिपद बीजेपी को मिले हैं, जबकि जेडीयू के 8 ही मंत्री बनाए गए हैं।
20th November live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
भाजपा के इस बार सबसे ज्यादा 14 मंत्री हैं। वहीं नीतीश कुमार की जेडीयू के खाते में 9 मंत्री आए हैं।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने श्रेयसी सिंह, लखेंद्र रोशन, दीपक प्रकाश, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह, डॉ प्रमोद कुमार को मंत्री मद की शपथ दिलाई।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जमा खान, संजय सिंह टाइगर, नारायण प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद और रमा निषाद को मंत्री पद की शपथ दिलाई।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने लेशी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संतोष सुमन और सुनील कुमार को एक साथ मंत्री पद की शपथ दिलाई।
विजय सिन्हा के शपथ लेने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय और दिलीप जायसवाल को एक साथ मंत्री पद की शपथ दिलाई।
पटना के गांधी मैदान पर शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्रियों समेत एनडीए के सभी घटकों के प्रमुखों, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने 10वीं बार शपथ ग्रहण की है। जबकि उनके डिप्टी के तौर पर सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को रिपीट किया गया है। उन्होंने भी शपथ ली। कुल 26 चेहरों ने शपथ ली है।