नवरात्रि के साथ ही देश में शुरू हो रहा जीएसटी बचत उत्सव: पीएम मोदी

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है

Update: 2025-09-21 00:41 GMT

21st september live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-09-21 12:10 GMT

उन्होंने कहा कि इस रिफॉर्म का मूल उद्देश्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ढांचे को सरल बनाना है. जीएसटी काउंसिल ने इस महीने की शुरुआत में सिर्फ दो जीएसटी स्लैब- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दिया था. एक 40 प्रतिशत का तीसरा जीएसटी स्लैब भी है, जिसमें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुओं जैसे- तंबाकू उत्पादों को रखा गया है.

2025-09-21 12:07 GMT

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सुधार न केवल परिवारों पर बोझ को हल्का करेंगे, बल्कि इंवेस्टमेंट के लिए एक आइडियल डेस्टिनेशन के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करेंगे, जहां उद्यमी निवेश करने के लिए आकर्षित होंगे.

2025-09-21 12:06 GMT

पीएम मोदी ने कहा कि ये रिफॉर्म्स भारत की ग्रोथ स्टोरी को नई गति देंगे. कारोबार को भी बूस्टर डोज मिलेगा. नई पीढ़ी के जीएसटी सुधार देश के हर राज्य को विकास की दौड़ में विकास का साथी बनाएंगे.

2025-09-21 11:59 GMT

पीएम मोदी ने कहा, 'इस जीएसटी रिफॉर्म्स से हमारे देश के गरीब, मध्यम वर्गीय, मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, व्यापारी और उद्यमी सभी को फायदा होगा. त्योहारों के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होगा. देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी.

2025-09-21 08:23 GMT

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का X हैंडल हैक हो गया है। हैकर्स ने अकाउंट पर लगाए पाक-तुर्की के झंडे लगा दिए। 

2025-09-21 07:34 GMT

पीएम का यह संबोधन कल से लागू होने वाले जीएसटी सुधारों से पहले किया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम इस मौके पर कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं।दरअसल, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती सोमवार, 22 सितंबर से प्रभावी हो जाएगी। इसके बाद रसोई में इस्तेमाल होने वाले सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयाँ, उपकरण और वाहन समेत लगभग 375 वस्तुएँ सस्ती हो जाएंगी।जीएसटी परिषद ने उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है और नवरात्रि के पहले दिन से इसे लागू किया जा रहा है।

2025-09-21 05:55 GMT
पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे। 
2025-09-21 03:42 GMT

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने विकास मित्रों का भत्ता बढ़ा दिया। इसके साथ ही टैबलेट खरीदने के लिए 2500 रुपये मिलेंगे। 

2025-09-21 03:17 GMT

कुपवाड़ा में LoC पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं में करीब एक घंटे तक फायरिंग हुई। 

2025-09-21 00:43 GMT

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को ेलेकर सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बुरे हालात होने वाले हैं। 

Similar News