धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया शुरू
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
23rd July live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
आयोग की अधिसूचना में यह भी उल्लेख किया गया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 से संबंधित सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अधिसूचना में आगे कहा गया है कि तैयारी संबंधी गतिविधियां पूर्ण होते ही भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तिथि की औपचारिक घोषणा जल्द से जल्द की जाएगी।
चुनाव आयोग ने आगे स्पष्ट किया कि संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत भारत के उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव कराना आयोग का संवैधानिक दायित्व है। यह चुनाव राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, १९५२ और उसके तहत बनाए गए नियमों (राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974) के अनुसार संपन्न होगा।
जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के कुछ ही दिन बाद भारत के चुनाव आयोग (EC) ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, गृह मंत्रालय ने 22 जुलाई, 2025 को राजपत्र अधिसूचना S.O.3354(E) के माध्यम से जगदीप धनखड़, भारत के उपराष्ट्रपति, का इस्तीफा अधिसूचित कर दिया है।
श्रावण शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा 2025 के अंतिम दिन पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार शहर में उमड़े हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि हमने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोका वे शायद परमाणु युद्ध में उलझने वाले थे। पिछले हमले में उन्होंने पांच विमान मार गिराए थे। यह आगे-पीछे, आगे-पीछे होता रहा। मैंने उन्हें फ़ोन किया और कहा कि अगर आप ऐसा करते हैं तो कोई और व्यापार नहीं। वे दोनों शक्तिशाली परमाणु संपन्न देश हैं। कौन जानता है कि इसका क्या नतीजा होता, और मैंने इसे रोक दिया।
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है।
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आज यूपी के मेरठ- मुजफ्फरमगर में स्कूल बंद रहेंगे।
पीएम मोदी आज ब्रिटेन की यात्रा के लिए रवाना होंगे। ब्रिटेन की दो दिन की यात्रा के बाद मालदीव भी जाएंगे।