जम्मू के कठुआ में पाकिस्तान सीमा के पास सुरक्षा बलों और घुसपैठियों के बीच मुठभेड़ जारी

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-03-23 00:53 GMT

23rd march live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-03-23 14:28 GMT

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हिरानगर क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधियों के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक जोरदार मुठभेड़ शुरू हो गई है. आशंका है कि 4 से 5 आतंकी घुसपैठ करके दाखिल हुए हैं.

2025-03-23 04:08 GMT
बिहार की कानून व्यवस्था पर आरजेडी ने सवाल उठाया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार से लॉ एंड ऑर्डर से कोई मतलब नहीं है। 
2025-03-23 02:39 GMT

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह 'फिट इंडिया रन' में अन्य प्रतिभागियों के साथ पुश-अप्स करते हुए। यह रन उनकी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेटिक्स ग्राउंड (गंगा कॉम्प्लेक्स) से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।


2025-03-23 02:38 GMT

बिहार के बेगुसराय में भीषण सड़क हादसे में चार की मौत हो गई है। 

2025-03-23 01:57 GMT

पोप फ्रांसिस को आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। इस संबंध में डॉक्टर्स ने जानकारी दी है। 

2025-03-23 00:55 GMT

उत्तर प्रदेश में अपना दल के विधायक वाचस्पति के खिलाफ गंभीर अपराध में केस दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News