भारी बारिश से कोलकाता में 5 की मौत, ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है
23rd september live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में रात भर हुई भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव के बाद बारिश से जुड़ी घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है। बेनियापुकुर, कालिकापुर, नेताजी नगर, गरियाहाट और इकबालपुर में अलग-अलग घटनाओं में मौतें हुईं।
सीतापुर जेल से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान आज रिहा होंगे। बता दें कि इलाहाबाद हाइकोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी। आजम खान के ऊपर 80 से अधिक मामले दर्ज हैं।
भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सोमवार को न्यूयॉर्क में मुलाकात की। यह बैठक ऐसे समय हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा पर 100,000 डॉलर का नया शुल्क लगाने की घोषणा की है, जिसने भारतीय आईटी सेक्टर को गहरा झटका दिया है।