समस्तीपुर की रैली में पीएम मोदी ने 'महागठबंधन' को कहा 'लठबंधन', बोले- 'जंगलराज वालों का डिब्बा गोल करना है'
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
24th October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
पीएम मोदी ने कहा, "ये लठबंधन वाले जिन लोगों को चुनाव लड़वा रहे हैं, इससे साफ हो जाता है कि ये पुराने दिन वापस लाना चाहते हैं। आरजेडी और कांग्रेस के लोग अभी से छर्रा, कट्टा, दुनाली और घर से उठा लेने की धमकी देने लग गए हैं। इस चुनाव में जंगलराज वालों का डिब्बा गोल करना जरूरी है। "
पीएम मोदी ने कहा, "हर बिहारी का सपना मोदी का संकल्प है। बिहार के नौजवानों का सुनहरा भविष्य हमारी प्राथमिकता। आरजेडी-कांग्रेस के लोगों के अपने-अपने परिवारों के राजनीतिक भविष्य की चिंता है और वो बिहार के नौजवानों के सामने झूठ के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।"
मोदी ने कहा, "वो समय दूर नहीं, जब बिहार के जिले जिले में बिहार के युवाओं के स्टार्टअप कंपनियां होंगी।"
उन्होंने रैली में लोगों से मोबाइल की लाइट ऑन करने को कहा। जब लोगों ने मोबाइल की लाइट ऑन की तो पीएम मोदी ने कहा, "जब हर एक के हाथ में लाइट है तो लालटेन चाहिए क्या? बिहार को लालटेन और उसके साथी नहीं चाहिए।"
पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस के समय बिहार को जितना पैसा मिला था, उससे 3 गुना ज्यादा पैसा भाजपा-एनडीए सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है। इससे विकास भी तीन गुना तेजी से होगा।"
पीएम मोदी बोले, "आज बिहार के हर कोने में विकास का कोई न कोई काम होता दिखाई दे रहा है। सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट, गैस कनेक्शन को सिर्फ सुविधा नहीं मानती, ये सशक्तीकरण और समृद्धि के माध्यम हैं।"
समस्तीपुर की रैली में पीएम मोदी ने कहा, "एनडीए का मतलब सुशासन, एनडीए का मतलब विकास की गारंटी। नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। इन चुनावों में बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "गरीब को पक्का घर देना गरीब की सेवा है। गरीब को मुफ्त अनाज देना, गरीब की सेवा है। गरीब को हर सुविधा एनडीए सरकार दे रही है।"