लेह में बीजेपी के दफ्तर पर हमला, लद्दाखी युवकों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है

By :  Lalit Rai
Update: 2025-09-24 00:48 GMT

24th september live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-09-24 08:22 GMT

सोनम वांगचुक की भूख हड़ताल का समर्थन कर रहे लद्दाखी युवाओं ने लेह स्थित भाजपा कार्यालय पर हमला किया।


2025-09-24 07:50 GMT

सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का हालचाल लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे। 

2025-09-24 04:22 GMT

पीएम नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ़्ती, महामहिम शेख अब्दुलअज़ीज़ बिन अब्दुल्लाह बिन मोहम्मद अल अलशेख के दुखद निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दुःख की घड़ी में हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ सऊदी अरब और उसके लोगों के साथ हैं।

2025-09-24 04:18 GMT

झारखंड में बिशुनपुर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी है। 

2025-09-24 02:42 GMT

बिहार में उम्मीदवारों के चयन के लिए आज से बीजेपी की बैठक शुरू होने जा रही है। वहीं कांग्रेस कार्यसमिति की भी बैठक होने वाली है। 

2025-09-24 00:49 GMT
पूर्वी ताइवान में तूफान की वजह से बैरियर झील में उफान आ गया और 14 लोगों की जान चली गई। 
Tags:    

Similar News