छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा में बढ़ोतरी, जबकि राष्ट्रीय घटनाएं 25% घटी: गृह मंत्रालय
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
26th march live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
गृह मंत्रालय ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि पिछले साल देश भर में दर्ज वामपंथी उग्रवादी (एलडब्ल्यूई) हिंसा में से 70% से अधिक छत्तीसगढ़ में हुईं. जबकि 2019 की तुलना में अखिल भारतीय घटनाओं और इसके परिणामस्वरूप होने वाली मौतों में 25% की कमी आई.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चार्टर्ड विमान को बुधवार को आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर तकनीकी खराबी आने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. यह घटना शहर में मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रमों के समापन के बाद दोपहर 3:40 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद हुई.
कनाडा विदेशी कर्मचारियों, अंतरराष्ट्रीय छात्रों और पर्यटकों को वापस भेज रहा है. टोरंटो स्टार द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 2024 में आव्रजन अधिकारियों ने 2.35 मिलियन अस्थायी निवासी आवेदनों को खारिज कर दिया - सभी प्रस्तुतियों का 50% - पिछले वर्ष 1.8 मिलियन अस्वीकृतियों या 35% से तेज वृद्धि को दर्शाता है.
देश में यूपीआई की सेवा कई जगहों पर ठप हो गई है, जिससे लोगों को डिजिटल भुगतान करने में दिक्कत हो रही है. कई बैंकों के ग्राहक को यूपीआई के जरिए पैसे भेजने और रिसीव करने में दिक्कत आ रही है.
बीजेपी विधायक अजय माहवार ने कहा कि आप सरकार अलग अलग थीम पर बजट लाई थी।ग्रीन बजट लाई और दिल्ली को गैस चैंबर बना दिया।स्वराज बजट लाई और भ्रष्टाचार कर डाले। इन्होंने स्वराज का मतलब स्व राज यानी अपना राज समझा। फिर लाए राम राज बजट लाए और गली गली में दारू के ठेके खोल दिए।राम को बदनाम करने का काम किया।देशभक्ति बजट लाए : लेकिन घुसपैठी रोहिंग्यो और बांग्लादेशियों को बसाने का काम किया।अब तो पन्नु ने भी कह दिया कि उसके रिश्ते किस किस से हैं।
दिल्ली विधानसभा में बजट पर चर्चा शुरू हो चुकी है। आप के विधायक संजीव झा ने कहा कि बजट 2025 से पहले आर्थिक सर्वेक्षण नहीं पेश किया गया। इस सवाल पर सत्ता पक्ष की तरफ से जवाब आया कि 2015-16 की अवधि में भी आर्थिक सर्वे नहीं पेश किया गया था।
एक न्यूज एजेंसी के साथ साक्षात्कार में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित हैं। उनके इस बयान पर निशाना साधते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि हकीकत यह है कि बेटियां बिल्कुल भी सेफ नहीं हैं।
पंजाब विधानसभा में वित्त मंत्री हरपाल चीमा बजट पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में पंजाब अब 15वें स्थान पर पहुंच गया है।
दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी से कहा कि सदन में आप उपस्थित नहीं रहती हैं। अपनी खिसियाहट आप दिखा रही है। ये पूर्व मुख्यमंत्री थी dusib का बजट ये इस्तेमाल नहीं कर पाई। 33 दिन में आपसे बड़ा बजट दिया है हमने। 31 मार्च 11 बजकर 40 मिनट पर दूसीब का बजट इन्होंने जारी किया था। इस वाद विवाद के बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उन्हें लगता है कि विपक्ष प्रश्नकाल को जारी नहीं रखना चाहता। सख्त कार्रवाई होगी। प्रश्नकाल का पवित्रता से पालन कीजिए। आतिशी जी सदन में मौजूद नहीं थी इसलिए हमें आगे जाना पड़ा।
विधानसभा के अंदर आतिशी के द्वारा उठाए गए मुद्दे पर हुआ हंगामा कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा की आतिशी बिल्कुल भी गंभीर नहीं है वह सदन में भी समय पर नहीं पहुंचती है, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बजट को बढ़ाया है इसी बात को लेकर विपक्ष परेशान है, कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा DUSIB के हालात इनकी सरकार में कैसे थे वह सभी के सामने हैं।