चक्की नदी में बाढ़ का कहर, जम्मू डिविजन की 44 ट्रेनें रद्द
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
27 august live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
जम्मू कश्मीर के चक्की नदी में बाढ़ और कटान की वजह से 44 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 6 ट्रेनों की दूरी कम की गई है। सिर्फ सात ट्रेनों को चलाया जा रहा है। 3 ट्रेनों के रास्ते को बदला गया है।
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वह IPL में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि, अश्विन दुनिया भर की अन्य टी20 फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलना जारी रखेंगे।
38 साल के इस ऑफ स्पिनर ने IPL में 221 मैचों में 187 विकेट अपने नाम किए। उनका इकोनॉमी रेट 7.20 रहा, जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/34 का रहा। गेंदबाजी के अलावा अश्विन ने 98 पारियों में 833 रन भी बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 50 रन रहा।
राहत और बचाव सामग्री लेकर सी130 और आईएल76 एनडीआरएफ के साथ हिंडन से जम्मू के लिए शीघ्र ही उड़ान भरेंगे। चिनूक, एमआई-17 वी5 जैसे हेलीकॉप्टर जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर और पठानकोट जैसे सभी निकटवर्ती ठिकानों पर सक्रिय रूप से तैयार हैं।
लगातार बारिश से अनंतनाग जिले में लिद्दर नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। पूरे जम्मू-कश्मीर में बारिश ने तबाही मचा रखी है। जम्मू के गडि़गढ़ इलाके में भारतीय सेना राहत और बचाव कार्य में जुटी है। सेना की टीमें नावों की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रही हैं।
जम्मू डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने ANI को बताया कि बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे नदियों और नालों के पास जाने से बचें। राजमार्ग पर यातायात चल रहा है। हम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का कहना है कि अभी भी लगभग न के बराबर संचार से जूझ रहा हूँ। जियो मोबाइल पर थोड़ा-बहुत डेटा तो आ रहा है, लेकिन फिक्स्ड लाइन वाई-फाई नहीं है, ब्राउज़िंग नहीं हो रही है, लगभग कोई ऐप नहीं है, एक्स जैसी चीज़ें बहुत धीरे खुलती हैं, व्हाट्सएप छोटे टेक्स्ट मैसेज के अलावा किसी भी चीज़ के साथ संघर्ष करता है। 2014 और 2019 के बुरे दिनों के बाद से इतना डिस्कनेक्ट महसूस नहीं हुआ।
लेह एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण फ्लाइट ऑपरेशंस प्रभावित हुआ है। इंडिगो ने यात्रियों को स्टेटस चेक करने की सलाह दी है।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का असर नजर आ रहा है। झेलम नदी लाल खतरे के निशान को पार कर गई है। दक्षिण कश्मीर में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।
तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र 10 किमी गहराई पर है।