दित्वा तूफान ने बढ़ाई चिंता, चार राज्यों में अलर्ट,सेन्यार की मार भी जारी
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है
28 November live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई हिस्सों में आगामी दिनों के लिए गंभीर बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 27 से 30 नवंबर के बीच तमिलनाडु के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है।इसके अलावा, 28 और 29 नवंबर को राज्य के कुछ जिलों में मौसम अत्यधिक प्रतिकूल हो सकता है, जहाँ अत्यधिक भारी बारिश की स्थिति बनने की संभावना है। इससे स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है।
मौसम विभाग ने दक्षिण आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के लिए भी चेतावनी जारी की है। अनुमान है कि इन क्षेत्रों में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक लगातार तेज बारिश हो सकती है। वहीं, 30 नवंबर को इन इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा दर्ज होने की पूरी आशंका है।विशेषज्ञों का कहना है कि इस अवधि में समुद्री हवाओं और निम्न दबाव के प्रभाव के कारण मौसम अत्यधिक सक्रिय रहने की संभावना है। विभाग ने दोनों राज्यों के निवासियों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
श्रीलंका में बाढ़-लैंडस्लाइड से 47 की मौत, 21 लोग लापता है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
वॉशिंगटन शूटिंग में घायल दो नेशनल गार्ड में से एक की मौत हो गई है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।